गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसमान में तेज धमाके के साथ धुएं का गुबार छा गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें कई विदेशी नागरिक और क्रू मेंबर्स भी शामिल थे।
इस भीषण हादसे में आगरा जिले के अकोला कस्बे से ताल्लुक रखने वाले दंपती – नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया – की भी मौत हो गई। दोनों लंदन टूर पर निकले थे। नीरज लवानिया वडोदरा की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और वहीं से उन्होंने लंदन के लिए फ्लाइट पकड़ी थी।
हादसे की जानकारी जब लवानिया परिवार को मिली, तो घर में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों से मिलने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया। फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर भी शोक जताने के लिए नीरज लवानिया के घर पहुंचे।
नीरज के बड़े भाई सतीश लवानिया ने बताया कि उन्हें टीवी पर फ्लाइट क्रैश की ब्रेकिंग न्यूज दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने भाई की बेटी से संपर्क किया, तब उन्हें पता चला कि नीरज और उनकी पत्नी इसी फ्लाइट में थे। बेटी पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी थी और उसका कहना था कि वहां पर स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सतीश ने यह भी बताया कि नीरज लवानिया वडोदरा में एक कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। उनकी एक बेटी है, जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। सांसद राजकुमार चाहर ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है और पूरे देश को झकझोर देने वाला है। उन्होंने बताया कि नीरज लवानिया AC नेल्सन नाम की कंपनी में एक अहम पद पर कार्यरत थे और विमान में सवार यात्रियों की सूची में उनका नाम और उनकी पत्नी का नाम दर्ज है।