दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) के टर्मिनल-3 के पास आज यानी मंगलवार (28 अक्टूबर) दोपहर एअर इंडिया की एक बस में अचानक आग लग गई। सौभाग्य से इस हादसे में कोई यात्री या कर्मचारी घायल नहीं हुआ, और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
कैसे लगी आग
अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को घटना की सूचना मिली।तुरंत ही दमकल की गाड़ियां, स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ (CISF) के जवान मौके पर पहुंचे।घटना के समय बस में केवल चालक मौजूद था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया —“बस में कोई यात्री या सामान नहीं था। दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।”
बस का उपयोग यात्रियों के आवागमन के लिए
यह बस एअर इंडिया द्वारा हवाई अड्डे के परिसर में यात्रियों को टर्मिनलों तक ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी। आग लगने से बस को आंशिक नुकसान पहुंचा है, हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जांच के आदेश
सुरक्षा कारणों से आग लगने के तुरंत बाद क्षेत्र को अस्थायी रूप से घेराबंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए विशेषज्ञ टीम गठित की गई है। संभावना है कि शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीटिंग के कारण आग लगी हो, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
स्थिति सामान्य
घटना के बाद हवाई अड्डे की उड़ान सेवाएं और संचालन पूरी तरह सामान्य हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अपनी उड़ानों के लिए सामान्य रूप से रिपोर्ट करें।
यह खबर ‘भाषा’ समाचार एजेंसी से ऑटो-फीड के माध्यम से प्राप्त किया गया है। इसकी सामग्री के लिए APN News जिम्मेदार नहीं है।









