भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से मोबाइल नंबर को SMS  भेजकर लिंक कराने के दूरसंचार मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। यूआईडीएआई ने इसके पीछे सुरक्षा को कारण बताया है।

आपको बता दें कि दूरसंचार मंत्रालय ने पिछले महीने ग्राहकों के मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के तरीकों की घोषणा की थी। इसमें से घर बैठे सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए नंबर पर एसएमएस भेजकर आधार का सत्यापन कराने की प्रक्रिया भी शामिल थी, जिसे यूआईडीएआई से मंजूरी नहीं मिली। हालांकि, प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि एसएमएस के प्रस्ताव को अभी लंबित रखा गया है, क्योंकि आधार के मामले में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। वहीं सूत्रों का कहना है कि एसएमएस विकल्प को भविष्य में मंजूरी मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इस प्रक्रिया में जोखिम ज्यादा है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को आधार-मोबाइल नंबर लिंक विकल्पों पर मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा, विकल्पों पर सुरक्षा, अनुपालन और आधार कानून तथा निजता के संरक्षण के पहलुओं पर गौर करने के बाद मंजूरी दी गई है। इन उपायों का उद्देश्य पूरी प्रक्रिया को आसान बनाना और लोगों के लिए इसे सुगम बनाना है। दूरसंचार कंपनी के स्टोर पर जाकर आधार के साथ मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा जारी रहेगी।

इसके साथ ही यूआईडीएआई ने दूरसंचार कंपनियों की ओर से पेश एप, पोर्टल या आईवीआरएस के विकल्पों को मंजूरी दे दी है। इन विकल्पों में पंजीकरण के बाद वन टाइम पासवर्ड (OTP ) से सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कंपनियों को 6 फरवरी तक ग्राहकों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी है। ऐसे में उन्होंने 1 दिसंबर से मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए इन तीन विकल्पों को शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि, OTP आधार बनावाने के दौरान दर्ज नंबर पर ही आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here