पानी ही पानी और घर से बाहर निकलना ही नहीं बल्कि घर में रहना भी हुआ मुश्किल। ये तस्वीरें हल्द्वानी की हैं। जहां पिछले 18 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई है। कई जगह घरों में पानी घुसने ने लोगों का बाहर जाना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर सही साबित हुई है। हल्द्वानी में शनिवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी रही। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर लोगों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। शहर के सबसे बिजी कालाढूंगी रोड में डेढ़ से दो फीट तक पानी भरा हुआ है। स्टेडियम के पास वाली गली में डेढ़ फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है। जबकि दमुवाढूंगा इलाके में कई जगह घरों में पानी घुस गया है।

नाले का पानी घरों में घुसा

भारी बारिश से हल्द्वानी के इंदिरानगर के शनि बाजार से निकलने वाले नाला का कचरा सड़कों पर आ चुका है। गंदा पानी सड़क और आबादी वाले इलाकों में भर गया है। वहीं जलभराव ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। भीषण गर्मी के बाद आसमानी आफत। पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन से इंसान से लेकर जंगली जानवर तक रोजाना दो-चार हो रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में मानसूनी बारिश अब आफत बनने लगी है।

उत्तराखंड में आसमानी आफत से बच के

वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश का आशंका जताई है। पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं में खासकर नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, चम्पावत और पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश हो सकती है। जिससे लोगों की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। भारी से भारी बारिश की संभावना के चलते मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रियों को यात्रा के दौरान अतिरिक्त सर्तकता बरतने की सलाह दी गई है। पर्वतीय इलाकों में बारिश के दौरान भूस्खलन की आशंका है। वहीं मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में भी नदी-नालों में उफान आने से लोगों को से सावधान रहने की अपील की गई है।

एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here