वरिष्ठ पत्रकार विजय राय का निधन, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद ली अंतिम सांस

    0
    18

    भारतीय पत्रकारिता जगत ने एक अनुभवी और सम्मानित चेहरा खो दिया है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ.विजय राय का रविवार (4 मई 2025) को निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शरीर कमजोर हो गया था और अंततः हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया। बताया गया कि उन्होंने नोएडा स्थित अपने आवास पर सुबह साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली।

    6 जुलाई 1967 को जन्मे विजय राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी थे। उनका स्वभाव बेहद सरल और विनम्र था, और पहली ही मुलाकात में लोगों पर अपनी गहरी छाप छोड़ जाते थे। देशभर में मीडिया जगत से जुड़े हज़ारों पत्रकारों और सहयोगियों में उनका विशेष स्थान था।

    विजय राय ने अपने करियर की शुरुआत शिक्षक के रूप में की, लेकिन पत्रकारिता में रुचि उन्हें ‘राष्ट्रीय सहारा’ तक ले आई। उन्होंने यहां बतौर संवाददाता शुरुआत की और बाद में ग्रुप एडिटर तक का सफर तय किया। उन्हें प्रिंट और टीवी दोनों माध्यमों में सलाहकार के रूप में अहम जिम्मेदारियां दी गई।

    विजय राय को खास तौर पर खबरों के चयन, प्रस्तुतीकरण और चुटीली हेडलाइनों के लिए जाना जाता था। उनकी संपादकीय दृष्टि ने कई अखबारों को नई दिशा दी। पत्रकारिता में उनकी विश्लेषणात्मक सोच, संवेदनशीलता और नेतृत्व क्षमता को लंबे समय तक याद किया जाएगा।

    मालूम हो कि विजय राय तीन भाइयों में से एक थे। उनके छोटे भाई प्रदीप राय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं, जबकि तीसरे और सबसे छोटे भाई विनय राय भी मीडिया उद्योग से जुड़े हैं। उनके असामयिक निधन से परिवार, मित्र और समूचा मीडिया जगत शोक में डूबा है।

    स्वर्गीय विजय राय के परिजनों ने जानकारी दी है कि उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे ‘अंतिम निवास’, सेक्टर 94, नोएडा में संपन्न होगा।