हालांकि उर्फी जावेद इस साल के Cannes Film Festival 2025 में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाईं, लेकिन उन्होंने अपने अनोखे और बोल्ड फैशन स्टाइल से मुंबई की गलियों को ही कान्स का रेड कार्पेट बना दिया। जो ड्रेस खासतौर पर उन्होंने फ्रेंच रिवेरा की रेड कार्पेट के लिए तैयार की थी, उसी में उन्होंने मुंबई में एंट्री मारी – और वो भी पूरे कॉन्फिडेंस और एलिगेंस के साथ।
लाल गुलाब सी दिखीं उर्फी
रेड कार्पेट पर उर्फी का लुक किसी चलते-फिरते गुलाब जैसा लग रहा था। उनकी ड्रेस की डिज़ाइन को देखकर ऐसा लगा मानो गुलाब की पंखुड़ियां शरीर पर लिपटी हों। हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी ने अपनी ड्रेस खुद डिज़ाइन की। जब उन्होंने कैमरों के सामने पोज़ देने शुरू किए, तो उनकी ड्रेस धीरे-धीरे नीचे की ओर खुलती दिखी – ये मूवमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर झलक दिखाई ड्रेस बनने की मेहनत की
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर इस आउटफिट की एक BTS वीडियो भी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “ये कान्स रेड कार्पेट आउटफिट होना चाहिए था। अभी तक पूरा नहीं हुआ है, थोड़ा हड़बड़ी में बना… लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है।” उनके फैंस इस वीडियो को देखकर उर्फी के टैलेंट की खूब सराहना कर रहे हैं।
फैंस हुए कायल, हेटर्स भी हो रहे फैन
उर्फी के इस अनोखे लुक ने इंटरनेट पर खूब वाहवाही बटोरी है। जहां पहले उन्हें ट्रोल किया जाता था, वहीं अब लोग खुलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया, “पहले हेट करता था, अब फैन हूं।” वहीं किसी ने लिखा, “उर्फी का टैलेंट कान्स से बड़ा है।”
Cannes से चूक गईं, लेकिन आत्मविश्वास बरकरार
बता दें कि इस बार उर्फी जावेद को Cannes 2025 के लिए आमंत्रण मिला था और उन्होंने खुद के लिए एक शानदार आउटफिट भी तैयार किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश, आखिरी वक्त पर उनका वीजा रद्द हो गया और उन्हें कान्स जाने से रोक दिया गया। हालांकि इससे उनका आत्मविश्वास कम नहीं हुआ – और उन्होंने अपनी मेहनत और डिज़ाइन को मुंबई में सबके सामने पेश कर ही दिया।