सुशांत सिंह राजपूत: SSR की मौत को 5 साल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

0
13
SSR की मौत को 5 साल, अब तक क्या हुआ, CBI जांच का निष्कर्ष और SSR के आखिरी दिनों की कहानी
SSR की मौत को 5 साल, अब तक क्या हुआ, CBI जांच का निष्कर्ष और SSR के आखिरी दिनों की कहानी

आज, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को पांच साल पूरे हो गए हैं। 2020 में इसी दिन आई उस दिल दहला देने वाली खबर ने देशभर में शोक की लहर दौड़ा दी थी। सिर्फ 34 साल की उम्र में, वह अभिनेता जो टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका था, अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन उनकी मौत के साथ जो सवाल उठे, वह आज भी लोगों के जहन में हैं।

पोस्टमार्टम और शुरुआती जांच

मुंबई पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि मौत का कारण दम घुटना था, जो फांसी लगाने से हुआ। उनके शरीर पर किसी तरह के संघर्ष या बाहरी चोटों के निशान नहीं पाए गए थे।

पिता की FIR और केस में नया मोड़

एक महीने बाद, SSR के पिता केके सिंह ने पटना में FIR दर्ज करवाई, जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने और 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए। इसके बाद मामला आर्थिक घोटाले के आरोपों के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) तक पहुंचा।

केस CBI को सौंपा गया

सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक सुशांत को न्याय दिलाने की मांग उठी। बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस के बीच विवाद बढ़ा, और अंततः अगस्त 2020 में केस CBI को सौंप दिया गया।

CBI की जांच और निष्कर्ष

CBI ने मामले में विशेष जांच टीम बनाकर गहन पूछताछ और सबूतों की पड़ताल शुरू की। भारत और अमेरिका के डिजिटल डेटा, फोरेंसिक सबूत, और AIIMS की मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर CBI ने मार्च 2025 में क्लोजर रिपोर्ट फाइल की।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि SSR की मौत में किसी तरह की साजिश, हत्या या वित्तीय धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं मिले। यानी यह मामला आत्महत्या का ही था। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को भी क्लीन चिट दी गई।

AIIMS और डिजिटल फोरेंसिक रिपोर्ट

AIIMS की टीम ने SSR की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट की फिर से समीक्षा की और यही निष्कर्ष निकाला कि उनकी मौत फांसी से दम घुटने के कारण हुई थी। शरीर पर किसी भी तरह की चोट या संघर्ष के निशान नहीं थे।

CBI ने SSR की डिजिटल गतिविधियों की भी जांच की — जिसमें चैट्स, ईमेल और सोशल मीडिया व्यवहार शामिल थे। इनसे यह पता लगाने की कोशिश हुई कि उनकी मानसिक स्थिति कैसी थी, लेकिन कोई आपराधिक साजिश सामने नहीं आई।

NCB और ED की भूमिका

ED ने अपने स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की, लेकिन आरोपों को साबित करने वाला कोई ठोस सबूत नहीं मिला। वहीं, NCB ने SSR को ड्रग्स दिए जाने की जांच में रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पर आरोप लगाए थे, लेकिन इन आरोपों को भी पुख्ता करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले।

रिया चक्रवर्ती की वर्तमान स्थिति

रिया को NCB ने सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ ही समय बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। उन्होंने 28 दिन जेल में बिताए। कोर्ट ने NCB को बिना पर्याप्त सबूत गिरफ्तार करने के लिए फटकार भी लगाई थी। अब रिया अपने करियर को फिर से शुरू कर रही हैं। वह MTV ‘रोडीज’ में गैंग लीडर की भूमिका निभा रही हैं और ‘Chapter 2 Drip’ नाम से एक स्ट्रीटवियर ब्रांड और पॉडकास्ट भी चला रही हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था। 5 साल की लंबी जांच के बाद, CBI की क्लोजर रिपोर्ट ने आत्महत्या को ही SSR की मौत का कारण बताया है। केस भले ही कानूनी रूप से बंद हो गया हो, लेकिन SSR की यादें, सवाल और उनके चाहने वालों की भावनाएं अब भी ज़िंदा हैं।