50 साल बाद भी ‘शोले’ का जलवा कायम: 3 करोड़ के बजट से 3000 करोड़ के बराबर कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर

0
7
50 साल बाद भी ‘शोले’ का जलवा कायम
50 साल बाद भी ‘शोले’ का जलवा कायम

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ की रिलीज को अब आधी सदी पूरी हो गई है। 15 अगस्त 1975 को पर्दे पर आई यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और यादगार फिल्मों में गिनी जाती है। करीब 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो अपने समय में एक रिकॉर्ड था।

शुरुआती दिनों में फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन कुछ हफ्तों बाद इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और यह ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई। आज भी ‘शोले’ दर्शकों के दिलों में वही खास जगह रखती है, और इसके डायलॉग पॉप कल्चर का हिस्सा बने हुए हैं।

बॉक्स ऑफिस पर धमाका

Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, ‘शोले’ ने भारत में 30–35 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जो मौजूदा समय में 3000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के बराबर है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 15 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस लगभग 50 करोड़ रुपये तक पहुंचा। फिल्म का नेट कलेक्शन 15.50 करोड़ रुपये था, जो उस दौर में ऐतिहासिक माना जाता था।

हफ्तेवार कलेक्शन

  • पहले हफ्ते में फिल्म ने 0.69 करोड़ रुपये कमाए,
  • दूसरे हफ्ते में 0.80 करोड़,
  • तीसरे हफ्ते में 0.87 करोड़,
  • चौथे हफ्ते में 0.79 करोड़,
  • पांचवें हफ्ते में 0.75 करोड़,
  • छठे हफ्ते में 0.70 करोड़,
  • सातवें हफ्ते में 0.68 करोड़,
  • आठवें हफ्ते में 0.63 करोड़,
  • नौवें हफ्ते में 0.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
  • इसके बाद के हफ्तों में फिल्म ने 9 करोड़ रुपये और जोड़े।

फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी

रमेश सिप्पी के निर्देशन और जी. पी. सिप्पी के प्रोडक्शन में बनी ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन (जय) और धर्मेंद्र (वीरू) की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हेमा मालिनी, अमजद खान, संजीव कुमार और जया बच्चन जैसे कलाकारों ने भी अपने दमदार अभिनय से फिल्म को यादगार बना दिया। कहानी प्यार, दोस्ती और बदले के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसके डायलॉग आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितने 50 साल पहले थे।