पिछले दिनों हुए फिल्मी फैशन फटॉग्रफर डब्बू रत्नानी के स्टार्स कैलेंडर के लॉन्चिंग इवेंट में बॉलिवुड के कई बड़े सितारे नजर आए। इस मौके पर सनी लियोनी, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, विद्या बालन, टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारे पहुंचे थे और पहुंची थीं गुजरे जमाने की अदाकारा रेखा। वहीं इस इवेंट का रेखा का एक विडियो क्लिप काफी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में रेखा की नजर जैसे ही अमिताभ पर पड़ती है वह उन्हें देख कर शर्माती हैं और वहां से भाग निकलती हैं।

बता दें कि 28 जनवरी को डब्बू रत्नानी ने अपना यह कैलेंडर लॉन्च किया और इस मौके पर तमाम सिलेब्रिटीज़ इकट्ठे हुए। अक्सर साड़ी में नजर आनेवाली रेखा यहां ब्लैक कलर के वेस्टर्न कपड़ों में दिखीं। रेखा ने ब्लैक चश्मा भी पहन रखा था।

जैसे ही वहां मौजूद फटॉग्रफर्स ने उन्हें पोज़ देने को कहा, रेखा पलट कर पीछे देखने लगीं, जहां दीवार पर अन्य स्टार्स की तस्वीरों के साथ अमिताभ की भी तस्वीर टंगी थी। इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर वहां खड़े सभी लोग ठहाका मार कर हंसने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here