मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह फिल्म ना सिर्फ क्रिटिक्स की उम्मीदों पर खरी उतरी है, बल्कि टिकट काउंटर पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
तीन दिनों में 83 करोड़ का कलेक्शन
फिल्म ने शुक्रवार को शानदार शुरुआत करते हुए 21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, शनिवार को यह आंकड़ा 25 करोड़ तक पहुंच गया और रविवार को फिल्म ने 37 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की। कुल मिलाकर ‘सैयारा’ ने तीन दिनों में 83 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज किया है।
2025 की बड़ी हिट बनकर उभरी ‘सैयारा’
सिर्फ ओपनिंग कलेक्शन ही नहीं, बल्कि ‘सैयारा’ अब तक की 2025 की टॉप ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में भी शामिल हो गई है। इसने मोहित सूरी की पिछली ओपनिंग फिल्मों जैसे ‘एक विलेन’ (16 करोड़) और ‘आशिकी 2’ (6.1 करोड़) के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है।
हिंदी ऑक्यूपेंसी और दर्शकों का रिस्पॉन्स
रविवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 71.18% रही, जो किसी नई स्टार कास्ट के लिए काबिले-तारीफ है। प्यार और इमोशन से भरी इस कहानी को देशभर में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों का कहना है कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी में ताजगी है और दोनों की परफॉर्मेंस दिल छू लेने वाली है।
बजट की वसूली तीसरे दिन
एक और दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने रिलीज के महज़ तीसरे दिन ही अपना प्रोडक्शन बजट रिकवर कर लिया है, जो इसे साल 2025 की सबसे चर्चित और मुनाफेदार फिल्मों में शामिल करता है।