‘Riwaj’ Film Review: तीन तलाक के मुद्दे पर बनी ‘रिवाज’ में मायरा सरीन की दमदार अदाकारी – समाज के अहम मुद्दे को उठाती फिल्म

0
13

‘Riwaj’ Film Review: बॉलीवुड में तीन तलाक पर पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन हाल ही में ज़ी5 पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘रिवाज’ इस विषय पर एक नई गहराई से प्रकाश डालती है। मायरा सरीन की बेहतरीन अदाकारी और निर्देशक मनोज सती के शानदार निर्देशन ने इस फिल्म को खास बना दिया है। वहीं, प्रोडूसर कशिश खान ने एक अच्छी मूवी बनाकर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है।

फिल्म की कहानी और किरदार

फिल्म की कहानी ज़ैनब शेख के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन तलाक के पुराने कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती है। इस किरदार को मायरा सरीन ने बेहद संजीदगी से निभाया है। मायरा का अभिनय बेहद प्रभावशाली है, चाहे वह संवाद अदायगी हो, एक्सप्रेशन हो या फिर भावनात्मक दृश्यों में उनका अंदाज – हर मोर्चे पर उन्होंने खुद को साबित किया है।

WhatsApp Image 2025 03 19 at 19.37.26 1

फिल्म में ज़ैनब का एक संवाद “इनका जब मन होगा तलाक दे देंगे, जब मन होगा माफी मांगकर निकाह की बात कर लेंगे।” दर्शकों के दिलों को छू जाता है। साथ ही, “तलाक औरत दे या मर्द दे, नुकसान तो परिवार का ही होता है।” जैसे संवाद सामाजिक संदेश देने में सफल रहे हैं।

मिथुन चक्रवर्ती और अन्य कलाकारों का योगदान

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती एक वकील की भूमिका में हैं, जो तीन तलाक के खिलाफ अपने क्लाइंट के अधिकारों की लड़ाई लड़ते नजर आते हैं। वहीं, ज़ाकिर हुसैन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जिनका संवाद “तीन तलाक कानून खत्म करने से देश का मुसलमान खुश नहीं होगा।” एक बहस को जन्म देता है, जिस पर मिथुन का जवाब “अल्लाह को तलाक पसंद नहीं है।” काफी प्रभावी बन पड़ा है।

WhatsApp Image 2025 03 19 at 19.37.27

फिल्म में आफताब शिवदासानी, अनिता राज, जया प्रदा, अद्विक महाजन और अश्वनी कपूर जैसे कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

निर्देशन और संगीत

मनोज सती के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही है। कहानी की प्रस्तुति और संवाद लेखन बेहद प्रभावशाली हैं। फिल्म का संगीत भी काबिल-ए-तारीफ है, खासकर “तू मेरा नाम है” गाना सुनने में मधुर है।

‘रिवाज’ तीन तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण संदेश देती है। फिल्म न सिर्फ इस विषय पर बहस छेड़ती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे एक महिला अपने हक के लिए समाज की रूढ़ियों के खिलाफ खड़ी हो सकती है। मायरा सरीन ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है और यह फिल्म ज़रूर देखने लायक है।