एक तरफ जहां पद्मावती फिल्म का राजपूत संगठनों द्वारा विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म का पक्ष लेने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। पद्मावती के साथ अब प्रियंका चोपड़ा भी खड़ी हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि ‘मुझे उम्मीद है कि लोग इस फिल्म के कला को जरूर देख पाएंगे। मैं हमेशा फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, फिल्म के कलाकार रणवीर सिंह, दीपिका पाडुकोण और शाहिद कपूर के साथ खड़ी रहूंगी।‘ बता दें कि प्रियंका चोपड़ा भंसाली के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने बाजीराव-मस्तानी में रणवीर और दीपिका के साथ काम किया था। प्रियंका ने कहा कि, ‘‘मेरे संजय सर के साथ अविश्वसनीय संबंध है और मैं उनकी जबरदस्त प्रशंसक हूं। मैं जानती हूं कि यह फिल्म प्रदर्शित होगी और लोग इसके पीछे की कला को देख पाएंगे।’’

पद्मावती फिल्म सेंसर बोर्ड के पास विचाराधीन है। अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास नहीं किया है। कई राजपूत संगठनों का कहना है कि फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है इसलिए वो लोग फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। इधर कोर्ट में भी पद्मावती के खिलाफ याचिका डाली गई थी लेकिन कोर्ट ने याचिका यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि जब तक मामला सेंसर बोर्ड के पास है तब तक कोर्ट इसमें कुछ नहीं कर सकता।

वहीं खबर ये भी है कि प्रियंका चोपड़ा अपने लिए एक योग्य वर ढूढ़ रही हैं। इस विषय पर उनका कहना है कि शादी योजना से नहीं होती। आपको अपने लिए सही व्‍यक्ति की तलाश की जरुरत होती है। अगर मुझे सही व्‍यक्ति मिल जाएगा तो मैं तुरंत शादी कर लूंगी। मैं अब भी ऐसे इंसान की तलाश में हूं।‘ बॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्रस के बारे में पूछने पर प्रियंका ने कहा कि उन्‍हें राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए संपर्क किया गया था। इस फिल्‍म में आमिर खान मुख्‍य भूमिका में हैं। यह फिल्‍म सिद्धार्थ राय कपूर और महेश मथाई द्वारा निर्देशित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here