जया बच्चन अक्सर पैपराजी और पब्लिक के साथ अपने तीखे बर्ताव के कारण चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। इस वीडियो में जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर एक शख्स को सेल्फी लेने से रोकते हुए धक्का मारती और डांट लगाती दिखीं। उनके इस व्यवहार को कई सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुचित बताया है।
मुकेश खन्ना ने जताई नाराजगी
एक इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने जया बच्चन के व्यवहार पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा – “आजकल उनका जो रवैया है—जर्नलिस्ट से कहना ‘ए, क्या कर रहा है तू, कौन है तू, क्या चाहिए’—यह ठीक नहीं है। आखिर ये लोग आपके लिए ही काम कर रहे हैं। संसद में भी वह जिस तरह बोलती हैं, लगता है या तो बिगड़ गई हैं या फिर जानबूझकर मोदी जी के खिलाफ आवाज उठाना चाहती हैं। उनके तर्क मुझे सही नहीं लगते।”
कंगना रनौत का कड़ा बयान
अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी जया बच्चन का यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। उन्होंने उन्हें “सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला” बताते हुए लिखा – “लोग उनके नखरे सिर्फ इसलिए झेलते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। उनकी समाजवादी टोपी मुर्गे की पूंछ जैसी लगती है और वह खुद लड़ाकू मुर्गी की तरह बर्ताव करती हैं। यह बहुत ही शर्मनाक है।”
अशोक पंडित ने भी लगाई फटकार
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए जया बच्चन के रवैये को “बेहद निंदनीय” बताया। उन्होंने लिखा –
“यह जनता का अपमान है, जिन्होंने उन्हें सेवा के लिए चुना है। एक पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव का चौबीसों घंटे नाराज और चिड़चिड़ा रहना ठीक नहीं। इतनी बड़ी कलाकार से उम्मीद की जाती है कि वह विनम्रता और करुणा दिखाएं, क्योंकि उन्हीं फैंस ने उन्हें यह पहचान और सम्मान दिलाया है।”
क्यों हुआ विवाद?
मामला उस वक्त गरमाया जब जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब से बाहर निकल रही थीं। एक व्यक्ति ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन जया बच्चन ने न केवल उसे धक्का दिया बल्कि डांटते हुए पीछे भी हटा दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने उनके बर्ताव की कड़ी आलोचना शुरू कर दी।