बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन माँ बनने के सुख को पूरी तरीके से जी रही हैं। वह समय-समय पर अपने नवजात बच्चे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती रहती है। इसी क्रम में लीजा ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के मौके पर अपने बेटे जैक लालवानी के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है और एक खूबसूरत सा जरुरी संदेश भी दिया है।
लीजा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘मुझसे कई दफा लोग पूछते हैं कि बेटे को जन्म देने के बाद मेरी जिंदगी कैसी है? लोग खासकर मेरे शरीर,फिगर और फिटनेस से जुड़े सवाल पूंछते हैं। चूंकि यह विश्व स्तनपान सप्ताह है इसलिए जिसे इस चीज का क्रेडिट जाना चाहिए मैं उसे उसका क्रेडिट दे रही हूं।’
लीजा ने आगे लिखा है कि ‘माँ बनने के बाद वापस शेप में आने के लिए ब्रेस्टफीडिंग (स्तनपान) ने एक अहम रोल अदा किया है। स्तनपान एक मुश्किल भरा और काफी वक्त लेने वाला काम होता है लेकिन ये बच्चे के साथ जुड़ने का खूबसूरत तरीका भी है। इससे आपके बच्चे को जरूरी पोषक तत्व भी हासिल होते हैं। मेरे ब्लॉग mycityforkids.com पर स्तनपान के बारे में पढ़िए। हैप्पी ब्रेस्टफीडिंग वीक।’
बता दें कि लीजा हेडन ने 17 मई 2017 को अपने पहले बच्चे जैक ललवानी को जन्म दिया था। लीजा की शादी पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन डीनो ललवानी के साथ हुई थी। इससे पहले भी लीजा अपने प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। लीजा के बेबी बंप की यह तस्वीर एक प्रतिष्ठित मैगजीन के कवर पर भी प्रकाशित हुई थी।