क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सीजन 2 लेकर लौट रहीं स्मृति ईरानी, फैंस को मिलेगा नॉस्टैल्जिया का तगड़ा डोज

0
10
क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सीजन 2 लेकर लौट रहीं स्मृति ईरानी
क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सीजन 2 लेकर लौट रहीं स्मृति ईरानी

भारतीय टेलीविज़न की सबसे यादगार कहानियों में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब एक बार फिर दर्शकों के सामने आने को तैयार है। छोटे पर्दे पर इतिहास रचने वाला यह शो अब अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। इस बार फिर से तुलसी विरानी, यानी स्मृति ईरानी, उसी अंदाज़ में टीवी पर वापसी कर रही हैं, जिसने उन्हें हर घर का जाना-पहचाना चेहरा बना दिया था।

कौन-कौन होगा साथ?

सीजन 2 में न केवल स्मृति ईरानी की वापसी हो रही है, बल्कि शो के कई अन्य पुराने कलाकार भी फिर से अपनी भूमिकाओं में नजर आएंगे। अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, रितु सेठ और केतकी दवे जैसे नामचीन चेहरे भी शो में वापसी कर रहे हैं। इन सभी ने पहले सीजन में दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी थी और अब दोबारा वही करिश्मा दोहराने जा रहे हैं।

नई जनरेशन की कहानी भी होगी शामिल

इस बार कहानी में एक नया मोड़ यह है कि शो में युवा पीढ़ी को भी अहम जगह दी गई है। नई जनरेशन के किरदारों के माध्यम से आज के दौर की सामाजिक और पारिवारिक उलझनों को दिखाया जाएगा। इनमें रोहित सुचांती, शगुन शर्मा, अमन गांधी, तनिषा मेहता, प्राची सिंह और अंकित भाटिया जैसे फ्रेश चेहरे शामिल किए गए हैं, जो युवाओं को भी इस कहानी से जोड़ेंगे।

कब और कहां होगा प्रसारण?

यह चर्चित शो 29 जुलाई 2025 से हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। वहीं, डिजिटल दर्शकों के लिए यह जियो सिनेमा और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध रहेगा, ताकि इसे कहीं भी और कभी भी देखा जा सके।

स्मृति ईरानी का कमबैक रिएक्शन

एनडीटीवी के साथ हाल में हुई बातचीत में स्मृति ईरानी ने शो में अपनी वापसी को लेकर उत्साह ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा, “अब मैं एक फुल-टाइम पॉलिटिशियन हूं और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस। लेकिन तुलसी का किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है।” उन्होंने बताया कि इस शो के जरिए उन्हें फिर से दर्शकों से जुड़ने का मौका मिल रहा है, और वह इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

शो के पहले प्रोमो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है और फैन्स बेसब्री से 29 जुलाई का इंतजार कर रहे हैं। अगर पहले सीजन ने टेलीविजन की दिशा बदली थी, तो यह सीजन उसे एक नया मुकाम दे सकता है।