गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे और कई जगह वह लाठियां चार्ज करती हुई भी नजर आईं। किसानों पर लिये गए पुलिस के एक्शन को लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने विरोध किया। वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत ने आंदोलनकारी किसानों को निशाना बनाया साथ ही किसानों का समर्थन करने वालों को कंगना ने आड़े हाथ लिया। ट्विटर के जरिए कंगना ने आज खूब वार किया उन्होंने बताया कि, किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी कहने के कारण उन्हें कोई भी ब्रांड विज्ञापन नहीं दे रहा है।
किसानों के इस उग्र आंदोलन को देखते हुए कंगना ने एक वीडियो संदेश जारी किया है उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पहले बैंगलोर अब दिल्ली, इस खून, उग्र आंदोलन को हर महीने देख-देख कर मैं थक चुकी हूं”
लाल किले पर तिरंगे को उतार सिख झंडे को फहराते हुए एक किसान की तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ले लिखा, “दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा तुम्हें ये विस्तार में बताना होगा। पूरी दुनिया हम पर हस रही है। तुम लोग यही चाहते थे ना।”
यहां पर कंगना बता रही है कि, किसानों को आतंकवादी कहने के कारण उन्हें कोई ब्रांड विज्ञापन नहीं दे रहा है कोई कहता है कि, काम नहीं है तो, कोई कुछ कहता है। कंगना आगे लिखती हैं जो लोगो इन आतंकवादी किसानों को समर्थन करते हैं वो लोग खुद आतंकवादी हैं।
एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, “उनकी छवि वह होगी जो पूरी दुनिया को चमकाएगी, प्रत्येक भारतीय को शर्मिंदा करेगी और हम सभी को गवार दास की तरह दिखेगी, हमारे विदेशी निवेशक, अर्थव्यवस्था, छवि सब कुछ बहुत बड़ा रूप ले लेगी … हम एक कदम आगे ले जाते हैं और वे हमें 100 कदम नीचे खींचते हैं। वे फिर जीत गए … दुखी”
कंगना ने ट्वीट कर किसानों पर जबरदस्त तंज कसा है। किसानों के उग्र प्रदर्शन पर कंगना के कहा आज तो शर्म कर लो आज गणतंत्र दिवस है।