बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रौशन की फिल्म ‘सुपर 30’, 26 जुलाई को रिलीज होगी। ऋतिक रौशन की फिल्म सुपर 30 इस वर्ष जनवरी में प्रदर्शित होने वाली थी। फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर मीटू के मामलों के आरोप लगने के बाद इस फिल्म की रिलीज टल गई। अब इस फिल्म के रिलीज की कन्फर्म डेट आ गई है। ‘सुपर 30’ इस समय पोस्ट प्रॉडक्शन के फेज से गुजर रही है।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म अब 26 जुलाई 2019 को रिलीज होने जा रही है। अब इस फिल्म के पोस्ट-प्रॉडक्शन से विकास बहल अलग हो चुके हैं और प्रड्यूसर्स अपने अपने इन-हाउस क्रिएटिव रिसोर्स से ही फिल्म को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ‘सुपर 30’ मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है जो गरीब बच्चों को पटना में आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की मुफ्त कोचिंग देने के लिए मशहूर हुए थे।
View this post on Instagram
अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा… अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा! #Super30
‘सुपर 30’ में ऋतिक पहली बार बिहारी किरदार निभा रहे हैं और अपने किरदार की बारीकियों के समझने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है जो सेट से आईं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। इस फिल्म में कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ऋतिक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।