बी-टाउन की बेहद क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 24वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। आलिया भट्ट फिल्मकार महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है। आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आलिया ने अपने करियर की शुरुआत करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ इयर से की थी। जिससे यह साफ है कि आलिया भट्ट को उसके पिता महेश भट्ट ने लांच नहीं किया था। आलिया ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान बनाई है।
आलिया की फिल्में
आलिया ने स्टूडैंट ऑफ इयर के बाद हाईवे, 2 स्टेटस, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, शानदार, डियर ज़िंदगी, और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में नजर आई। इन तमाम फिल्मों में महज एक दो फिलमों को छोड़कर आलिया की सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया को भी लोगों ने काफी सराहा है।
आलिया के जन्मदिन पर लोगों ने ट्वीट कर आलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। महेश ने ट्विटर पर आलिया भट्ट के बचपन की फोटो के साथ ट्वीट किया, जिसमें छोटी आलिया बहुत प्यारी लग रही है। अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी ट्विटर भी विश करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे मिठास की पुड़िया
Happy birthday princess !!! You are my masterpiece ???❤️??????????? pic.twitter.com/o7RTkSqGMk
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 14, 2017
One meethaas ki pudiya https://t.co/ipbloumpBV
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 14, 2017
आइए जानते हैं आलिया से जुड़ी कुछ रोचक बातें
- स्लीम-ट्रीम दिखने वाली आलिया पहले 67 किलो की हुआ करती थी।
- अपनी पहली फिल्म के लिए आलिया ने 3 महीने में अपना 16 किलो वजन कम किया था।
- आलिया डैड महेश भट्ट की फिल्मों से डेब्यू नहीं करना चाहती थी, करन जौहर की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया।
- एक्टर इमरान हाशमी आलिया भट्ट के कजिन हैं।
- आलिया भट्ट के पास भारत की नागरिकता नहीं हैं क्योंकि वह ब्रिटिश नागरिक है,
- आलिया का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ा जाता है।
- हिरोइन पूजा भट्ट, आलिया की सौतेली बहन है मगर दोनों बहनों में बेहद प्यार है।
- आलिया ने 6 साल की उम्र में फिल्म संघर्ष में प्रिटी जिंटा के बचपन का रोल निभाया था।
- आलिया में एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग का भी टैलेंट है, अपनी फिल्मों में कुछ गाने आलिया ने खुद गाए हैं।