कनाडा में कपिल शर्मा के KAP’s कैफे पर हुई गोलीबारी की साजिश रचने वाला शूटर बंधु मान सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि मान सिंह का सीधा कनेक्शन गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से था और वारदात को अंजाम देने के बाद वह भारत वापस लौट आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी की लिंक लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े मोस्ट वांटेड अपराधी गोल्डी ढिल्लन से भी जुड़ी थी। क्राइम ब्रांच की यह गिरफ्तारी पूरे मामले की जांच में अहम मानी जा रही है।
KAP’s कैफे फायरिंग का मुख्य आरोपी पकड़ा गया
दिल्ली पुलिस का कहना है कि बंधु मान सिंह वही व्यक्ति है जिसने कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की पूरी योजना को तैयार किया और उसे अंजाम भी दिलाया। शुरुआती पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया है कि वह लंबे समय से गोल्डी बराड़ के संपर्क में था और उसी के निर्देश पर शूटर्स ने कैफे पर हमला किया। पुलिस अब उसके नेटवर्क, पैसों के लेनदेन और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुट गई है ताकि पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।
तीन बार हमले झेल चुका है कपिल शर्मा का कैफे
कपिल शर्मा का ‘KAP’s कैफे’ जुलाई में कनाडा के सरे (ब्रिटिश कोलंबिया) में खोला गया था। यह कैफे शुरुआत से ही निशाने पर रहा है। पहली फायरिंग 10 जुलाई को हुई, फिर 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और हमले हुए। सौभाग्य से इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ।
कपिल शर्मा की प्रतिक्रिया
ताजा घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल शर्मा ने काफी शांत और सकारात्मक रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि फायरिंग की हर घटना के बाद उनके कैफे में आने वाले लोगों की संख्या और भी बढ़ गई है, जिससे उन्हें यह भरोसा मिला कि लोग उनके साथ खड़े हैं।









