‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की पत्नी बनीं टीवी की फेमस एक्ट्रेस, रियल लाइफ में कर चुकी हैं शादीशुदा शख्स से विवाह

0
0
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की पत्नी बनीं टीवी की फेमस एक्ट्रेस
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की पत्नी बनीं टीवी की फेमस एक्ट्रेस

टीवी इंडस्ट्री के सबसे यादगार किरदारों में अगर किसी एक नाम का ज़िक्र सबसे पहले होता है, तो वह है ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ की जस्सी। इस किरदार के जरिए मोना सिंह ने घर-घर पहचान बनाई और खुद को छोटे पर्दे की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार किया। जस्सी के बाद मोना ने कई अलग-अलग और मजबूत किरदार निभाए, जिससे उनकी अभिनय क्षमता को खूब सराहना मिली। बीते कुछ सालों से मोना टीवी से दूरी बनाकर फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं, जहां उनका काम लगातार चर्चा में रहा है। अब वह सनी देओल की हीरोइन बनकर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।

सनी देओल के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगी मोना सिंह

हाल ही में मोना सिंह आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक अहम भूमिका निभाती नजर आई थीं। अब वह जेपी दत्ता की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के जरिए सिनेमाघरों में दमदार वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म में मोना सिंह सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाती दिखाई देंगी। जैसे ही फिल्म के टीज़र में उनकी झलक सामने आई, फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया। इसी के साथ लोगों की दिलचस्पी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी तेज हो गई है।

कॉरपोरेट वर्ल्ड से ताल्लुक रखते हैं मोना के पति

असल जिंदगी में मोना सिंह के पति का नाम श्याम गोपालन है, जिन्हें श्याम राजागोपालन के नाम से भी जाना जाता है। वह फिल्म या टीवी इंडस्ट्री से नहीं, बल्कि कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े हुए हैं। ‘स्टार्सअनफोल्डेड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्याम का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने बैंकिंग और फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की है और एक ग्लोबल इंश्योरेंस कंसल्टिंग कंपनी एलएलसी में मैनेजर के पद पर काम कर चुके हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्याम की पहली शादी सतरुपा से हुई थी, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। बाद में मोना सिंह से उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों ने 27 दिसंबर 2019 को शादी की थी।

कैसे शुरू हुई मोना और श्याम की लव स्टोरी?

मोना सिंह ने साल 2020 में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह श्याम को शादी से करीब पांच साल पहले से जानती थीं। दोनों की पहली मुलाकात एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में हुई थी, जहां से धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
मोना के मुताबिक, श्याम का सेंस ऑफ ह्यूमर उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। वह उन्हें जैसी हैं, वैसा ही स्वीकार करते हैं और कभी बदलने की कोशिश नहीं करते। मोना ने यह भी कहा था कि वह कभी-कभी चिड़चिड़ी हो जाती हैं, लेकिन श्याम हर स्थिति में शांत रहते हैं। आपसी सम्मान और एक-दूसरे को स्पेस देना उनके रिश्ते की सबसे बड़ी मजबूती है।

पहले से एक बेटी के पिता हैं श्याम गोपालन

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, श्याम गोपालन पहले से एक बेटी अनिका राजागोपालन के पिता हैं। हालांकि मोना सिंह और श्याम का अभी कोई बच्चा नहीं है। इस विषय पर मोना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 34 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे। मोना का कहना है कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं, लेकिन फिलहाल वह मानसिक रूप से मां बनने के लिए खुद को तैयार नहीं मानतीं।