बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने एक खास पहल के जरिए अपने लंबे और सफल करियर का जश्न मनाने का फैसला किया है। उन्होंने घोषणा की है कि 31 अक्टूबर से ‘शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल’ की शुरुआत होगी, जिसमें उनकी कई क्लासिक और लोकप्रिय फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
शुरुआत से ही अपने रोमांस, करिश्मा और आइकॉनिक स्टाइल से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे शाहरुख खान ने इस फेस्टिवल का एलान अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में लिखा कि उनकी पुरानी फिल्मों में भले ही किरदार पुराने हों, लेकिन “दिल अब भी पहले जितना ही जवान है… बस लुक कुछ और ज्यादा स्मार्ट हो गया है।”
यह फेस्टिवल भारत में PVR-INOX के चुनिंदा थिएटर्स में दिखाया जाएगा, जबकि YRF इंटरनेशनल इसे मिडल ईस्ट, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्थ अमेरिका और यूके में रिलीज करेगा।
फैंस के लिए यह एक नॉस्टेल्जिक सफर होगा, जिसमें कभी हां कभी ना से लेकर जवान जैसी फिल्मों तक शाहरुख की पूरी फिल्मी यात्रा को फिर से बड़े पर्दे पर महसूस किया जा सकेगा।
SRK को मिला राष्ट्रीय सम्मान
कई दशकों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाए रखने वाले शाहरुख खान के करियर में अब एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। जवान के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है, जिसका इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख अब अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शामिल होंगे।
चाहे बड़े पर्दे की वापसी हो या नेशनल अवॉर्ड की उपलब्धि — 2025 शाहरुख खान के नाम हो गया है।









