बॉलीवुड की दुनिया में आमिर खान और अक्षय कुमार दो ऐसे नाम हैं जिनकी गिनती सबसे बड़े सितारों में होती है। दोनों दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और अपने अलग अंदाज से दर्शकों को लुभाते रहे हैं। जहां आमिर खान आमतौर पर दो-तीन साल में एक ही फिल्म लेकर आते हैं, वहीं अक्षय कुमार हर साल कई फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर छाए रहते हैं। इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और लगातार मिल रही सफलता ने इन्हें करोड़ों की नेटवर्थ का मालिक बना दिया है।
अक्षय कुमार की कमाई और नेटवर्थ
अक्षय कुमार लगातार काम करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी एक फिल्म रिलीज होते ही दूसरी की घोषणा हो जाती है। इस समय वे अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 19 सितंबर को रिलीज होगी। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की कुल संपत्ति लगभग 2500 करोड़ रुपये है। वे बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकारों में शामिल हैं और एक फिल्म के लिए 60 से 150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। हाल के वर्षों में उन्होंने फीस की बजाय फिल्मों के प्रॉफिट में हिस्सेदारी लेना शुरू कर दिया है। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसके बैनर तले वे कई प्रोजेक्ट्स बना चुके हैं।
आमिर खान की संपत्ति और चार्ज
दूसरी ओर आमिर खान, जिन्होंने लंबे अंतराल के बाद सितारे ज़मीन पर से शानदार वापसी की, हमेशा अलग तरह की फिल्मों और कंटेंट पर ध्यान केंद्रित करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस फिल्म को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बजाय सीधे यूट्यूब पर उतारा। खबरों के अनुसार, आमिर ने ओटीटी की 100 करोड़ रुपये की डील को ठुकरा दिया। जीक्यू की एक रिपोर्ट बताती है कि आमिर खान की कुल नेटवर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये है। वे एक फिल्म करने के लिए 100 से 275 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है और हाल ही में वे रजनीकांत की फिल्म कुली में कैमियो करते नजर आए।
किसके पास है ज्यादा दौलत?
दोनों ही सितारों की गिनती देश के सबसे सफल और अमीर अभिनेताओं में होती है। लेकिन आंकड़ों के अनुसार, नेटवर्थ के मामले में अक्षय कुमार आमिर खान से आगे हैं। अक्षय की संपत्ति करीब 2500 करोड़ है जबकि आमिर की नेटवर्थ 1862 करोड़ बताई जाती है।