बॉक्स ऑफिस में इस शुक्रवार को मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत और नसीरउद्दीन शाह जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘अय्यारी’ पर्दे पर रिलीज हुई है लेकिन इसी फिल्म को टक्कर देने के लिए मार्वल स्टूडियोज की ‘ब्लैक पैंथर’ भी सिनेमाघरों में मौजूद है। मार्वल स्टूडियोज की ‘ब्लैक पैंथर’ ने भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज के दो दिनों में ही फिल्म ‘अय्यारी’ को धूल चटा दी है। फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में कैडविक बोसमैन सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं ।
#BlackPanther witnessed decent growth on Day 2... Thu previews + Fri 5.60 cr, Sat 6.65 cr. Total: ₹ 12.25 cr Nett BOC… Gross BOC: ₹ 15.71 cr. India biz... Note: Hindi + English.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने रिलीज के पहले दिन अंग्रेजी और हिंदी मिलाकर भारतीय सिनेमाघरों में 5.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिला है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘ब्लैक पैंथर’ ने दूसरे दिन यानि शनिवार को 6.65 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। आपको बता दें कि वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित ‘ब्लैक पैंथर’ में ल्युपिटा न्योंगो, माइकल बी. जॉर्डन, दनई गुरिरा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट, फोरेस्ट व्हिटाकर और मार्टिन फ्रीमैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
#Aiyaary witnessed an upward trend on Sat, but the 2-day total is underwhelming... Biz is better in metros... Fri 3.36 cr, Sat 4.04 cr. Total: ₹ 7.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
आपको बता दें कि हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्म ‘अय्यारी’ को भी पीछे छोड़ दिया है। अय्यारी ने पहले दिन 3.36 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और वहीं दूसरे दिन इस इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ते हुए 4.04 करोड़ कमाए हैं।
इस तरह दो दिनों में भारत के सिनेमाघरों में जहां ब्लैक पैंथर्स ने 12.25 (नेट) करोड़ रुपए का कोराबार किया है वहीं नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अय्यारी’ की अब तक की कमाई 7.40 करोड़ ही पहुंच पाई है।
वहीं पैडमैन फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को लगभग 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं फिल्म पद्मावत ने चौथे शुक्रवार को बस 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। खास बात तो यह है कि पद्मावत अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं। फिल्म पद्मावत ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 269.50 करोड़ की कमाई कर डाली है। पद्मावत ने ये कमाई हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओं में की है। पैडमैन ने भी दो हफ्ते में लगभग इंडिया में ही 64.97 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।