रुपाली गांगुली के सुपरहिट टीवी शो अनुपमा में इन दिनों कहानी लगातार नए मोड़ ले रही है। शो में कई बड़े कलाकारों की मौजूदगी देखने को मिल रही है, लेकिन जिस किरदार की कमी फैंस सबसे ज्यादा महसूस कर रहे हैं, वह है अनुज कपाड़िया। गौरव खन्ना लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद अनुपमा के संवादों में अनुज का जिक्र बार-बार सुनने को मिल रहा है।
फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स से अनुज कपाड़िया की वापसी की मांग कर रहे हैं। इस बीच खुद गौरव खन्ना ने एक बार फिर अपनी वापसी को लेकर चुप्पी तोड़ी है और ऐसा बयान दिया है, जिसने दर्शकों की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं।
अनुज की वापसी की कहानी अभी खत्म नहीं हुई
इंडिया फोरम को दिए एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने अनुपमा से जुड़े सवालों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि शो में उनकी एंट्री कभी भी हो सकती है। गौरव के मुताबिक, कहानी में अभी भी एक ऐसा रास्ता खुला छोड़ा गया है, जहां अनुज कपाड़िया की दमदार वापसी संभव है।
गौरव खन्ना ने साफ किया कि शो में उनके किरदार की मौत नहीं दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि अनुज का कैरेक्टर अभी तक मरा नहीं है और यही वजह है कि मेकर्स ने वापसी की गुंजाइश छोड़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि शो के निर्माता राजन शाही ने बहुत समझदारी से उनके किरदार को कहानी में सुरक्षित रखा है।
राजन शाही के साथ भविष्य की प्लानिंग
इंटरव्यू के दौरान गौरव खन्ना ने यह भी संकेत दिए कि राजन शाही उनके साथ किसी और प्रोजेक्ट पर भी काम करना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में ज्यादा खुलकर बात करना अभी ठीक नहीं होगा। गौरव के मुताबिक, भविष्य में क्या होगा, यह समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं।
फैंस में बढ़ी उत्सुकता
गौरव खन्ना के इस बयान के बाद फैंस असमंजस में हैं कि वह अनुपमा में लौटेंगे या किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर एक बार फिर अनुज कपाड़िया की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि अनुपमा छोड़ने के बाद गौरव खन्ना रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आए थे, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद वह बिग बॉस 19 का भी हिस्सा बने और इस शो में भी विजेता बनकर उभरे।
अब ऐसे में दर्शकों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या गौरव खन्ना एक बार फिर अनुज कपाड़िया बनकर अनुपमा में एंट्री करेंगे या फिर किसी नए प्रोजेक्ट से दर्शकों को सरप्राइज देंगे।









