Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति जारी है। Bitcoin में पिछले 24 घंटे में 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 5.29 फीसदी की गिरावट भी आई है। अभी यह 16, 869.44 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 324,568,491,106 डॉलर है। वहीं इथेरियम में भी पिछले 24 घंटे में उछाल देखा गया है।
Crypto Market Update: Ethereum, Tether और BNB की यह है स्थिति
Ethereum में पिछले 24 घंटे में 0.51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 1,215.48 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसमें 8.12 फीसदी की सुस्ती आई है। इसके साथ ही इसका मार्केट कैप अभी 148,700,677,249 डॉलर है। Tether में पिछले सात दिनों में एक तरफ जहां 0.01 फीसदी का उछाल आया है, वहीं दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 0.00 फीसदी की गिरावट भी आई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 1 डॉलर है। वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 66,252,344,802 डॉलर है।
BNB की बात करें तो पिछले सात दिनों में इसमें 9 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 248.65 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 39,777,500,928 डॉलर है।
रेड जोन में इन करेंसी का यह है हाल
XRP, Dogecoin और Cardano अभी रेड जोन में हैं। XRP की कीमत पिछले सात दिनों में 11 फीसदी से अधिक सुस्त हुई है। पिछले 24 घंटे में इसमें 0.31 फीसदी की गिरावट आई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 0.3438 डॉलर है। वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 17,307,405,347 डॉलर है। Dogecoin अभी 0.07326 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 9,719,811,871 डॉलर है। पिछले सात दिनों में Dogecoin में 19.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 1.34 फीसदी की सुस्ती आई है।
बात अब Cardano की। Cardano में पिछले सात दिनों में 18.39 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 1.95 फीसदी की सुस्ती आई है। अभी इसका मार्केट प्राइस 0.2536 डॉलर है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 8,747,567,458 डॉलर है।
यह भी पढ़ेंः
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘इलाज के लिए समय से मिले बीमार कैदी को जमानत’
“जैसे चीन देश में घुसा वैसे हम…” महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बोले संजय राउत