शेयर बाजार में बड़ी गिरावट! सेंसेक्स 451 अंक फिसला, निफ्टी 50 भी लाल निशान में खुला

0
0
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट!
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट!

Stock Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 13 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 451.66 अंक या 0.55% गिरकर 82,049.16 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 108.05 अंक टूटकर 25,177.30 पर ओपन हुआ।

सुबह 9:25 बजे तक सेंसेक्स 253 अंक की गिरावट के साथ 82,247 पर ट्रेड कर रहा था, वहीं निफ्टी 50 भी 74 अंक नीचे 25,211 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बीएसई सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इटरनल और बजाज फाइनेंस जैसे शेयर शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज कर रहे थे।

सेंसेक्स पर टॉप लूजर्स

टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंफोसिस (INFY) और बीईएल (BEL) के शेयरों में गिरावट देखी गई।

पिछले सत्र में बाजार का प्रदर्शन

शुक्रवार, 10 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 328.72 अंक या 0.40% बढ़कर 82,500.82 पर पहुंचा था, जबकि निफ्टी 50 में 103.55 अंक या 0.41% की बढ़त दर्ज की गई थी और यह 25,285.35 पर बंद हुआ था।

बीएसई बास्केट में एसबीआई, मारुति, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और पावरग्रिड टॉप गेनर्स रहे थे। वहीं टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी देखी गई थी। बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में मजबूती रही, हालांकि मेटल इंडेक्स दबाव में रहा था। निफ्टी मेटल के शेयरों में गिरावट से निवेशकों को नुकसान हुआ था — खासकर हिंद कॉपर के शेयर करीब 6% टूटे थे।

यह जानकारी केवल निवेशकों को सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें। APN NEWS निवेश की कोई सिफारिश नहीं करता है।