Share Market:शेयर कारोबार के लिए बुधवार का दिन बेहद खास है।सुबह 9.45 बजे बाजार न्यू हाई पर आकर खुला। सेंसेक्स 63,701 और निफ्टी 18,908 पर आकर खुला। निफ्टी पहली बार 18,900 के पार पहुंचा है। इससे पहले 1 दिसंबर 2022 को 18,887 का न्यू हाई पर निफ्टी पहुंचा था।फिलहाल सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। SBI का शेयर टॉप गेनर है।जबकि पावरग्रिड का शेयर टॉप लूजर बना हुआ है।
Share Market: ये शेयर पहुंचे टॉप पर
Share Market: टाइटन, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एलटी, टाटा स्टील, रिलायंस, आईटीसी, टाटा स्टील, आईटीसी, एमएंडएम, इंफी, नेस्ले इंडिया, टीसीएस समेत कई शेयर आज हरे निशान पर बने हुए हैं। विप्रो, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, कोटक बैंक आदि लाल निशान पर बने हुए हैं।
सोना स्थिर, चांदी मजबूत
सरार्फा कारोबार में आज सोने का दाम स्थिर है। राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 54,350 रुपये है। इसका मूल्य स्थिर है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी के दाम में उछाल आया है। आज इसकी कीमत 71,500 रुपये है। इसके दाम मं 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: कारोबार की शुरुआत सपाट, BSE Sensex 46 अंक मजबूत, NIFTY 10 अंक आगे
- Share Market: कारोबार में तेजी, BSE Sensex 221 अंकों का उछाल, Nifty 100 अंक मजबूत