Share Market: आज यानी मंगलवार (8 जुलाई) को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार समाप्त किया। बीएसई सेंसेक्स 270.01 अंकों की मजबूती के साथ 83,712.51 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 61.20 अंकों की तेजी के साथ 25,522.55 पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन कारोबार के अंत में बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स की 18 कंपनियों में तेजी, 12 में गिरावट
सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों ने हरे निशान में कारोबार समाप्त किया, जबकि 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 की बात करें तो 50 में से 27 कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 23 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।
कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर, टाइटन में सबसे बड़ी गिरावट
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा एटरनल में 1.89 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.69 फीसदी, एनटीपीसी 1.64 फीसदी, बीईएल 1.20 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.94 फीसदी, एसबीआई 0.72 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.72 फीसदी, इंफोसिस 0.69 फीसदी, एलएंडटी 0.68 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.64 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.64 फीसदी, पावरग्रिड 0.63 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.55 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.54 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.42 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.31 फीसदी और आईटीसी 0.22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
वहीं टाइटन के शेयर 6.17 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे बड़ी लूजर कंपनी बनी। इसके अलावा, ट्रेंट 1.12 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.85 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.81 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.72 फीसदी, सनफार्मा 0.41 फीसदी, टाटा स्टील 0.28 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस 0.16 फीसदी, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक 0.11 फीसदी, तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.10 फीसदी नुकसान में रही।