Share Market Closing: लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 376 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

0
1

Share Market Closing: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में कमजोरी देखने को मिली। बिकवाली के दबाव के बीच प्रमुख सूचकांक लाल निशान में बंद हुए, हालांकि गिरावट सीमित दायरे में रही। चुनिंदा दिग्गज शेयरों में तेज उतार–चढ़ाव ने निवेशकों की धारणा को सतर्क बनाए रखा।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 376.28 अंक यानी 0.44 प्रतिशत फिसलकर 85,063.34 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 71.60 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,178.70 पर आ गया। इससे पहले बीते दिन यानी सोमवार को भी बाजार में कमजोरी दर्ज की गई थी, जब सेंसेक्स 322.39 अंक टूटकर 85,439.62 और निफ्टी 78.25 अंक गिरकर 26,250.30 पर बंद हुआ था।

दिग्गज शेयरों में दबाव

मंगलवार के कारोबार में टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तीखी बिकवाली देखने को मिली। खासतौर पर ट्रेंट के शेयरों में तेज गिरावट ने बाजार की चाल पर असर डाला। दूसरी ओर, बैंकिंग शेयरों में चुनिंदा खरीदारी ने गिरावट को कुछ हद तक थामने की कोशिश की।

बाजार की चौड़ाई मिली-जुली

बाजार की व्यापक स्थिति पर नजर डालें तो तस्वीर मिश्रित रही। सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे, जबकि बाकी 15 शेयर गिरावट में रहे। मंगलवार को निफ्टी 50 की बात करें तो 50 में से 29 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 21 शेयरों में नुकसान दर्ज किया गया।

टॉप गेनर और लूजर

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा, जो 2.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके उलट, ट्रेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली और यह करीब 8.43 प्रतिशत टूट गया।

मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स की कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा खरीदारी देखने को मिली। बढ़त वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.75 प्रतिशत, सन फार्मा 1.73 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आईटी सेक्टर से टीसीएस में 1.28 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 0.68 प्रतिशत और इंफोसिस में 0.30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा एशियन पेंट्स (1.02%), मारुति सुजुकी (0.83%), अल्ट्राटेक सीमेंट (0.71%), टाइटन (0.61%), बजाज फिनसर्व (0.38%), एक्सिस बैंक (0.33%), टाटा स्टील (0.27%), भारती एयरटेल (0.12%), टेक महिंद्रा (0.11%) और एनटीपीसी (0.10%) भी हरे निशान में बंद हुए।

दूसरी ओर, गिरावट वाले शेयरों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही, जिसके शेयरों में 4.42 प्रतिशत की तेज कमजोरी दर्ज की गई। आईटीसी के शेयर 2.07 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 2.02 प्रतिशत और इंडिगो 1.81 प्रतिशत टूटकर बंद हुए। बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से एचडीएफसी बैंक में 1.56 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स में 1.30 प्रतिशत और पावरग्रिड में 1.16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा एटरनल (1.08%), एलएंडटी (0.37%), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (0.19%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.18%) और बजाज फाइनेंस (0.08%) के शेयर भी नुकसान के साथ बंद हुए।

निवेशकों की नजर आगे के संकेतों पर

लगातार दूसरे दिन गिरावट के बाद निवेशक अब वैश्विक संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और आगामी आर्थिक आंकड़ों पर नजर लगाए हुए हैं। जानकारों का मानना है कि जब तक किसी बड़े ट्रिगर से स्पष्ट दिशा नहीं मिलती, तब तक बाजार सीमित दायरे में उतार–चढ़ाव के साथ कारोबार कर सकता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। यहां दी गई जानकारी किसी भी प्रकार की निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। APN News किसी भी लाभ या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।