Share Market Closing: चार दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार को मजबूती के साथ वापसी की। निवेशकों में फिर से भरोसा लौटा है, खासतौर पर खुदरा महंगाई के 6 साल के निचले स्तर पर आने और ऑटो व फार्मा सेक्टर में जोरदार खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। इस तेजी का मुख्य कारण रहा ऑटो सेक्टर में शानदार प्रदर्शन, जिससे निवेशकों में एक बार फिर भरोसा लौटा
बीएसई सेंसेक्स 317.45 अंक या 0.39% की तेजी के साथ 82,570.91 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी ने 113.50 अंक की छलांग लगाई और 25,195.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के बड़े मूवर्स:
- बढ़त वाले शेयर :
सन फार्मा (Sun Pharma), टाटा मोटर्स (Tata Motors),भारती एयरटेल (Bharti Airtel), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और इंफोसिस (Infosys) जैसे शेयरों में तेजी देखी गई। - गिरावट वाले शेयर:
आज एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक 3.31 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इटरनल (Eternal – पूर्व में जोमाटो) और टाटा स्टील (Tata Steel) भी नुकसान में रहे।
महंगाई के आंकड़ों ने दिलाया राहत का सिग्नल
खुदरा मुद्रास्फीति यानी CPI आधारित महंगाई दर जून में घटकर 2.1% पर आ गई, जो 2018 के बाद सबसे निचला स्तर है। मई में ये दर 2.82% थी जबकि एक साल पहले जून 2024 में यह 5.08% थी।
विशेषज्ञों का मानना है कि अच्छे मानसून के कारण खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आई है, जिससे आम आदमी को राहत मिली और बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट लौटा।
पिछले चार सत्रों में रही थी बिकवाली का दबाव
इससे पहले, लगातार चार ट्रेडिंग सत्रों में सेंसेक्स कुल 1,459 अंक (1.74%) और निफ्टी 440 अंक (1.72%) तक गिर चुका था। ऐसे में मंगलवार की रिकवरी बाजार के लिए मनोवैज्ञानिक तौर पर अहम रही।