Sensex में आज सपाट नोट पर कारोबार हुआ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व में कमजोर बढ़त दिखी तो वहीं इंफोसिस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और टेक महिंद्रा पीछे चल रहे थे।
सुबह 9:21 बजे तक सेंसेक्स 43 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 58,206 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 8 अंक फिसलकर 17,345 पर था। दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स 58,168.64 पर था।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी इंडेक्स भी कमजोर नोट पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक और बैंक इंडेक्स 0.2-0.6 फीसदी के बीच चढ़े।
मिड- और स्मॉल-कैप शेयर मिश्रित नोट पर कारोबार कर रहे थे, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स पीछे था तो वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
एसबीआई लाइफ टॉप निफ्टी गेनर था, स्टॉक 3.35 फीसदी बढ़कर 1,179 रुपये हो गया। हीरो मोटोकॉर्प, यूपीएल, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, बजाज ऑटो, श्री सीमेंट्स, सन फार्मा, डिविस लैब्स और टाइटन भी 0.6-1 फीसदी के बीच रहे।
वहीं टाटा मोटर्स निफ्टी में शीर्ष पर थी, स्टॉक 2.3 प्रतिशत बढ़कर ₹ 303 हो गया । नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लाभ पाने वालों में से थे।
ये भी पढ़ें :
Amazon के साथ गुजरात CM Vijay Rupani ने की साझेदारी, CAIT ने जताई कड़ी आपत्ति
Thums Up ने Jasprit Bumrah के साथ की साझेदारी, ICC Men’s T20 में #Palatde कैंपेन रखेगा जारी