SBI ने दिया बड़ा झटका! अब होम लोन के लिए चुकानी होगी ज्यादा EMI

0
8
SBI ने दिया बड़ा झटका!
SBI ने दिया बड़ा झटका!

घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए बुरी खबर आई है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक ने अपने ब्याज दरों की ऊपरी सीमा में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। पहले एसबीआई का होम लोन ब्याज दायरा 7.50% से 8.45% था, जो अब बढ़कर 7.50% से 8.70% हो गया है। यानी निचली सीमा वही रखी गई है, लेकिन ऊपरी सीमा बढ़ गई है।

जुलाई तक एसबीआई का ब्याज रेंज 7.50% से 8.45% था। अब बदलाव के बाद नए ग्राहकों को 7.50% से 8.70% तक ब्याज देना पड़ेगा।

घर खरीदारों को लगेगा झटका

जुलाई के आखिर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी दरें 7.35% से 7.45% कर दी थीं। वहीं निजी बैंकों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक 8%, एचडीएफसी 7.90% और एक्सिस बैंक 8.35% की न्यूनतम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं।

एसबीआई का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लगातार रेपो रेट घटाकर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अब ऊपरी ब्याज सीमा बढ़ने से उन ग्राहकों पर असर ज्यादा होगा जिनका क्रेडिट स्कोर कमजोर है।

फिलहाल नए ग्राहकों पर लागू

माना जा रहा है कि एसबीआई के इस कदम के बाद दूसरे पब्लिक सेक्टर बैंक भी ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बदलाव सिर्फ नए ग्राहकों पर लागू होगा। आरबीआई ने हाल ही में लगातार तीन बार रेपो रेट कम किया है ताकि लोन सस्ते हों और अर्थव्यवस्था को गति मिले। आमतौर पर रेपो रेट घटने का फायदा ग्राहकों तक पहुंचता है, क्योंकि इसके बाद बैंक भी ब्याज दरें घटा देते हैं। लेकिन इस बार एसबीआई ने उल्टा कदम उठाते हुए होम लोन की ऊपरी सीमा बढ़ा दी है।