प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के नौवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यह शिखर सम्मेलन 18 से 20 जनवरी के बीच गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित होगा। इस बार वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन में 5 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, 115 विदेशी प्रतिनिधिमंडल, 20 हजार से ज्यादा स्वदेशी प्रतिनिधिमंडल और 26,380 कंपनियों के आने की संभावना है।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान 2003 में इस आयोजन की शुरुआत की गई थी। राज्य के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस बार उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति एस. मिरजियोयेव, रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागेम, डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोक्के रासमुसेन, चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबिस और माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मुस्कात वाइब्रेंट गुजरात में शामिल होंगे। इसके अलावा 21 विभिन्न देशों के मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।

हालांकि पिछले सालों की तरह इस बार अमेरिका और ब्रिटेन ने कार्यक्रम के साथ खुद को ‘साझीदार देश’ के तौर पर नहीं जोड़ा है, लेकिन जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस समेत करीब 15 देश साझीदार देश बने हैं। सम्मेलन का उद्घाटन 18 जनवरी को महात्मा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और इससे इतर सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं में भी शामिल होंगे।

इस सम्मेलन से ही पूरे देश में पीएम मोदी की छवि बनी की वे ही देश को विकास के मोर्चे पर आगे ले जा सकते हैं क्योंकि सभी देख रहे थे कि पीएम मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात तेजी से विकास कर रहा था। वाइब्रेंड गुजरात की तर्ज पर सभी राज्यों ने भी निवेशक सम्मेलन शुरू किया और पीएम मोदी की इस पहल का पूरे देश को फायदा मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here