प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर को किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी। 20वीं किस्त मिलने के बाद से ही देशभर के किसानों में अगली किस्त को लेकर उत्सुकता बढ़ गई थी। लेकिन इस बीच एक छोटी-सी लापरवाही किसानों को 2,000 रुपये से वंचित कर सकती है।
दरअसल, योजना के तहत मिलने वाली किस्त प्राप्त करने के लिए OTP आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य है। जिन किसानों का e-KYC पूरा नहीं है, उनके खाते में पैसा नहीं पहुंच पाएगा।
ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?
अगर किसी किसान का ई-केवाईसी अधूरा है, तो इसकी वजह से उसकी पहचान की पुष्टि नहीं हो पाती। ऐसे में किस्त आने में देरी हो सकती है या भुगतान पूरी तरह रुक सकता है। इसलिए लाभ जारी रखने के लिए e-KYC समय पर कराना बेहद आवश्यक है। अच्छी बात यह है कि इसे घर बैठे कुछ मिनटों में पूरा किया जा सकता है।
PM Kisan के लिए e-KYC कैसे करें?
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Farmers Corner में दिए गए e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और Search पर क्लिक करें।
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP दर्ज कर Submit करें।
- सबमिट होते ही आपका e-KYC सत्यापन पूरा हो जाएगा।
20वीं किस्त मिली थी 2 अगस्त को
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय सहारा देने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी।
- इस योजना के तहत हर पात्र किसान को सालभर में 6,000 रुपये की सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है।
- 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। सरकार प्रत्येक किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करती है।
जो किसान 21वीं किस्त का लाभ पाना चाहते हैं, वे समय रहते अपनी e-KYC पूरी कर लें, वरना भुगतान अटक सकता है।









