रेल मंत्री पियूष गोयल ने रेल यात्रा को सुगम बनाने की ऐसी तरकीब खोज निकाली है, जिससे अब यात्रियों को ज्यादा देर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, अब यात्री किसी भी ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। पियूष गोयल ने मंगलवार को बताया, कि भारतीय रेलवे ने एक नया प्लान तैयार किया है, जिसके तहत जल्द ही सभी ट्रेनों में 22 कोच की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिससे किसी भी ट्रेन को किसी भी रूट पर भेजा जा सकेंगा।
सभी ट्रेनों में होंगे 22 डिब्बें
रेल मंत्री पियूष गोयल ने बताया, कोहरे के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, साथ ही ट्रेन का घंटों तक इंतज़ार करना पड़ता है, जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा लम्बें सफर के यात्रियों को उठाना पड़ता है। इसलिए यात्रियों के समय की महत्वता को समझते हुए अब सभी ट्रेनों में 22 डिब्बों की व्यवस्था कर दी जाएगी। सभी ट्रेनों में एकसमान डिब्बे होने से फायदा ये होगा, कि किसी भी व्यक्ति को एक ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि यात्री मौके पर उपलब्ध किसी भी ट्रेन से यात्रा करने का लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़े: अब ट्रेन में भी खा पाएंगे होटल का लजीज खाना, एप से होगा आर्डर
रेल मंत्री पियूष गोयल ने बताया- प्लेटफॉर्म का आकार भी बढ़ाया जाएगा, इंजीनियरिंग विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। बता दे, कि हर ट्रेन में आईसीएफ और एलएचबी के अनुसार 12,16,18, 22 और 26 कोच होते हैं, जिस कारण किसी ट्रेन के लेट होने पर रेलवे विभाग, ट्रैक पर खड़ी हुई किसी अन्य ट्रेन को उसके नाम से नहीं चला पाता है, जिस वजह से यात्रियों को मुख्य ट्रेन के आने का ही इंतजार करना पड़ता है।
यह भी पढ़े: अब ट्रेन में सफर करना 50 प्रतिशत तक सस्ता
भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, पहले चरण में ट्रेनों के 300 से अधिक समूहों और उनके रूट की पहचान की गई हैं। जुलाई में प्रकाशित होने वाले नए टाइम-टेबल में इन बदलावों को देखा जा सकेगा।