Trade Fair 2024: शुरू हो हुआ ट्रेड फेयर, जानिए इस बार कितने का होगा टिकट?

0
14
Trade Fair 2024
Trade Fair 2024

दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी 14 नवंबर यानी की आज से शुरू हो गया है। आपको बता दें, ट्रेड फेयर 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक चलेगा। 14 से 18 नवंबर तक केवल बिजनेस क्लास लोगों को एंट्री मिलेगी और वही आम लोगों के लिए ये 19 नवंबर को खुलेगा। ट्रेड फेयर में देश के सभी राज्यों के स्टॉल्स के साथ-साथ कुछ विदेशी स्टॉल्स भी शामिल किए गए हैं, जो मेले को और अधिक आकर्षक बनाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस बार के मेले में क्या होगा खास, टिकट कहां से खरीदें और कैसे पहुंचें।

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में जाने के लिए आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शन मौजूद हैं। आप दिल्ली मेट्रो और भारत मंडपम के एप के जरिए क्यूआर टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट की बात करें तो पिछले साल की ही तरह इस बार भी बिजनेस डे में वीकेंड पर एंट्री के लिए आपको 150 रुपये का टिकट लगेगा। आपके साथ छोटे बच्चे जा रहे हैं तो उनके लिए 60 रुपये का टिकट लगेगा। 19 नवंबर के बाद टिकट की कीमत घटकर 80 और 40 रुपये होगी। वहीं, ट्रेड फेयर में जाने के लिए सीनियर सिटीजन्स की फ्री एंट्री होगी।

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर सुबह 09:30 बजे शुरू हो जाएगा और शाम 7:30 तक ट्रेड फेयर में रह सकते हैं। लेकिन शाम 5 बजे से ट्रेड फेयर में आपको एंट्री नहीं मिलेगी। इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अंदर जाने के लिए आपको भैरों मार्ग से गेट नंबर 1 और गेट नंबर 4 से एंट्री मिलेगी। जबकि अगर आप मथुरा रोड से जा रहे हैं तो आपको गेट नंबर 6 और गेट नंबर 10 से एंट्री मिलेगी।