शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कमजोरी के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स (BSE Sensex) 123.35 अंक गिरकर 75,612.61 पर और निफ्टी 50 (Nifty 50) 55.95 अंक लुढ़ककर 22,857.20 पर ट्रेड कर रहा है। निवेशकों की नजरें भारतीय और अमेरिकी PMI डेटा पर टिकी हैं, जिससे बाजार की आगे की चाल तय होगी।
हालांकि, इस गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बाजार में सुस्ती के बीच भी अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स मजबूती से ट्रेड कर रहे हैं। इसका कारण कुछ सेक्टर्स में खरीदारी बढ़ना और निवेशकों का सकारात्मक रुख हो सकता है।
अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार उछाल
शुक्रवार सुबह 9:20 बजे तक अदाणी ग्रुप के प्रमुख स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखी गई। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 2.01% की उछाल के साथ ₹691.65 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.08% बढ़कर ₹874.30 पर पहुंच गया।
इसके अलावा, अदाणी एंटरप्राइजेज 0.78% बढ़कर ₹2,195.95 पर, अदाणी टोटल गैस 1.74% की तेजी के साथ ₹597.90 पर, अदाणी पोर्ट्स 0.59% की बढ़त के साथ ₹1,118.30 पर और अदाणी पावर 0.88% ऊपर चढ़कर ₹488.55 पर कारोबार कर रहा है। एनडीटीवी भी 0.90% की बढ़त के साथ ₹128.49 पर पहुंच गया, जबकि एसीसी 0.49% चढ़कर ₹1,896.15 पर ट्रेड कर रहा है।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार में उतार-चढ़ाव
शेयर बाजार में अस्थिरता बनी हुई है, क्योंकि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार बिकवाली कर रहे हैं। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) बाजार को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले PMI डेटा से बाजार की दिशा तय हो सकती है।
किन सेक्टर्स में दिखी खरीदारी, कौन रहा दबाव में?
सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो मेटल, फार्मा और PSU बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई, जबकि आईटी, ऑटो और FMCG सेक्टर दबाव में रहे। विशेषज्ञों का मानना है कि आगे बाजार की चाल वैश्विक संकेतों और आगामी आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
- टॉप गेनर्स: जोमैटो, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एलएंडटी, भारती एयरटेल, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एचसीएल टेक और टाइटन।
- टॉप लूजर्स: एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस और सनफार्मा।