Gold–Silver Price: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, सोना भी उछला—जानें आज के ताज़ा रेट

0
0
Gold–Silver Price: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, सोना भी उछला—जानें आज के ताज़ा रेट
Gold–Silver Price: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, सोना भी उछला—जानें आज के ताज़ा रेट

Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में गुरुवार की सुबह कीमती धातुओं के लिए ऐतिहासिक साबित हुई। MCX पर चांदी ने जोरदार बढ़त दिखाते हुए नया ऑल-टाइम हाई दर्ज किया, जबकि सोने ने भी मजबूत तेजी के साथ ऊंचाई की ओर कदम बढ़ाए। इसका प्रमुख कारण है—अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बुधवार देर रात तीसरी लगातार दर कटौती, जिसने वैश्विक स्तर पर गोल्ड–सिल्वर की मांग को अचानक बढ़ा दिया और इसका सीधा असर भारतीय बाजार में दिखा।

MCX पर सोना–चांदी में जबरदस्त तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.40% बढ़कर 1,30,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं मार्च कॉन्ट्रैक्ट में चांदी 1.81% उछलकर 1,92,148 रुपये प्रति किलो के स्तर तक पहुंची। दिन के दौरान चांदी ने नया इतिहास रचते हुए 1,93,452 रुपये प्रति किलो का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। यह तेजी निवेशकों के लिए बड़े रिटर्न का संकेत मानी जा रही है।

ग्लोबल मार्केट में भी बुलिश ट्रेंड

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना–चांदी की चमक तेज रही। अमेरिकी सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 1% से अधिक उछलकर 4,271.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी लगातार रिकॉर्ड बना रही है। इस साल फेडरल रिजर्व कुल 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर अपनी बेंचमार्क दर को 3.50–3.75% पर ले आया है, जो 2022 के बाद का सबसे निचला स्तर है। ब्याज दरें घटने से सेफ-हेवन एसेट्स यानी गोल्ड–सिल्वर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है।

देशभर में सोने के ताज़ा रेट

गुडरिटर्न्स के अनुसार 24 कैरेट सोने के आज सुबह के दाम इस प्रकार रहे—

शहरकीमत (₹ प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली1,30,350
मुंबई1,30,200
चेन्नई1,31,460
कोलकाता1,30,200
अहमदाबाद1,30,250
वडोदरा1,30,250
बेंगलुरु1,30,200
हैदराबाद1,30,200
केरल1,30,200
पुणे1,30,200

आगे क्या? निवेशकों की नजर फेड और ग्लोबल परिदृश्य पर

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि महंगाई और अंतरराष्ट्रीय बाजार की अनिश्चितताएं बनी रहती हैं, तो सोना–चांदी में तेजी आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है। फिलहाल बाजार में सकारात्मक भाव बना हुआ है और निवेशक कीमती धातुओं में बढ़ती कीमतों को लेकर उत्साहित हैं।