सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई चमक, एमसीएक्स पर बढ़त के साथ खुले भाव, जानें आज के ताजा रेट

0
0
सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई चमक
सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई चमक

सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार, 3 नवंबर को कीमती धातुओं के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध में सोना 0.10 फीसदी चढ़कर ₹1,21,350 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एमसीएक्स की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, चांदी भी दिसंबर अनुबंध में 0.33 प्रतिशत बढ़कर ₹1,48,780 प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही थी।

प्रमुख महानगरों में सोने के आज के दाम

  • goodreturns के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देश के प्रमुख शहरों में सोने के हाजिर भाव इस प्रकार रहे—
  • दिल्ली: 24 कैरेट सोना ₹12,332 प्रति ग्राम, 22 कैरेट ₹11,303 प्रति ग्राम और 18 कैरेट ₹9,251 प्रति ग्राम।
  • मुंबई: 24 कैरेट सोना ₹12,317 प्रति ग्राम, 22 कैरेट ₹11,290 प्रति ग्राम और 18 कैरेट ₹9,238 प्रति ग्राम।
  • कोलकाता: 24 कैरेट सोना ₹12,317 प्रति ग्राम, 22 कैरेट ₹11,290 प्रति ग्राम और 18 कैरेट ₹9,238 प्रति ग्राम।
  • चेन्नई: 24 कैरेट सोना ₹12,382 प्रति ग्राम, 22 कैरेट ₹11,350 प्रति ग्राम और 18 कैरेट ₹9,475 प्रति ग्राम।
  • बेंगलुरु: 24 कैरेट सोना ₹12,317 प्रति ग्राम, 22 कैरेट ₹11,290 प्रति ग्राम और 18 कैरेट ₹9,238 प्रति ग्राम।
  • यानी, त्योहारों के मौसम में सोने-चांदी की चमक एक बार फिर बढ़ गई है, जिससे निवेशकों और ज्वेलर्स दोनों के बीच हलचल तेज हो गई है।