Google ने दिया बड़ा झटका: Android, Pixel और Chrome टीम के सैकड़ों कर्मचारी बाहर

0
14
Google ने दिया बड़ा झटका
Google ने दिया बड़ा झटका

टेक इंडस्ट्री की टॉप कंपनी Google ने एक बार फिर छंटनी का बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने Android सॉफ्टवेयर, Pixel स्मार्टफोन और Chrome ब्राउज़र से जुड़ी टीमों के सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है। यह जानकारी ‘The Information’ की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है, जिसमें बताया गया कि इस फैसले के पीछे कंपनी के हालिया इंटरनल रीस्ट्रक्चरिंग प्लान का हाथ है।

बताया जा रहा है कि इस साल की शुरुआत में ही कंपनी ने स्वैच्छिक रूप से एग्जिट का प्रस्ताव कुछ कर्मचारियों को दिया था। उस पहल के बाद अब यह छंटनी की प्रक्रिया तेज़ की गई है। CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड, ChromeOS, Google Photos, Google One, Pixel, Fitbit और Nest जैसे प्रोडक्ट्स पर करीब 25,000 कर्मचारी कार्यरत थे।

2024 में Google ने Android और Hardware डिविजनों को एक साथ मर्ज किया था, जिसका उद्देश्य था AI फीचर्स को उत्पादों में बेहतर ढंग से शामिल करना और पूरी ऑपरेशन प्रणाली को ज्यादा संगठित बनाना। इस मर्जर की अगुवाई Senior Vice President Rick Osterloh ने की थी।

इसके अलावा, कुछ समय पहले ही गूगल ने संकेत दिए थे कि आंतरिक फेरबदल के चलते People Operations और Cloud डिविजन में भी कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है। Alphabet Inc. (गूगल की पैरेंट कंपनी) के डेटा के मुताबिक, 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी में 1,83,323 कर्मचारी कार्यरत थे, जो बीते वर्ष की तुलना में केवल 0.45% की बढ़ोतरी थी।

हालांकि कंपनी ने सालाना राजस्व में 12% की बढ़त दर्ज की, लेकिन 2025 की चौथी तिमाही में Alphabet की कमाई उम्मीद से कम रही। जबकि कंपनी 96.56 बिलियन डॉलर की कमाई का अनुमान लगा रही थी, असल में उसे 96.46 बिलियन डॉलर की आय हुई। YouTube के ऐड रिवेन्यू में तो उम्मीद से अधिक आमदनी हुई, लेकिन Google Cloud में भारी गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी।

इस छंटनी को लेकर टेक इंडस्ट्री में एक बार फिर से हलचल मच गई है, खासकर तब जब AI टेक्नोलॉजी को केंद्र में रखकर कंपनियां अपने ढांचे को दुबारा आकार देने में लगी हैं।