शेयर मार्केट में हमेशा पैसा लंबी अवधि में ही बनता है। इसलिए तो शेयर मार्केट एक्सपर्ट हमेशा लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह देते हैं। आपने कई एक्सपर्ट को सुना भी होगा कि मार्केट को टाइम नहीं किया जा सकता है। आप लंबे समय तक निवेशित रहकर ही बेस्ट रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि क्यों निवेश के लिए धैर्य की जरूरत होती है? अगर आप निवेश करते हैं तो आपको लंबे समय के लिए निवेश करना होगा। यह कुछ एक महीने या साल की बात नहीं है। यह दशकों की बात होती है और अगर आपने निवेश के इस फॉर्मूले को समझ लिया तो आप दमदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको एक उदाहरण से समझाते हैं।
इस तरह निवेश पर मिला बंपर रिटर्न
उदाहरण के लिए 1999 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ELSS) में अगर किसी निवेशक ने 10,100 रुपये का निवेश होगा तो अब वह 7.98 लाख रुपये का मालिक है। हाल ही में पिरामल फाइनेंस के प्रबंध निदेशक जयराम श्रीधरन ने अपने लिंक्डइन में बताया कि कैसे बाजार में लंबे समय तक निवेशित रहने से उन्हें बंपर रिटर्न मिला है। उन्होंने बताया कि उनका 10,100 रुपये का निवेश 25 वर्षों में 7.9 लाख रुपये हो गया है। श्रीधरन ने अपनी पोस्ट में बताया कि 1998 में नौकरी ज्वाइन करने के तुरंत बाद उन्होंने निवेश का करना शुरू किया। उन्होंने अपना पहला निवेश 1999 में ICICI प्रूडेंशियल ईएलएसएस टैक्स सेवर ग्रोथ स्कीम में 10,100 रुपये से किया। पिछले 25 सालों में उनका निवेश बढ़कर 7,90,457 रुपये हो गया है।
25 सालों में 7726% का दमदार रिटर्न मिला
श्रीधरन द्वारा किया गया निवेश 19.05 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ा है। यानी कुल 7726% का रिटर्न मिला है। इसी अवधि में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स का सालाना चक्रवृद्धि रिटर्न दर यानी सीएजीआर 12.15 प्रतिशत और निफ्टी 50 इंडेक्स का सीएजीआर लगभग 12.48 प्रतिशत रहा है। निफ्टी-50 और सेंसेक्स ने 2,500 फीसदी तक का फायदा दिया है। उभरते बाजारों में आमतौर पर तेज वृद्धि देखी जाती है। पिछले पच्चीस वर्षों में प्रमुख सूचकांकों में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। श्रीधरन के निवेश को देखकर, हम समझ सकते हैं कि इस वृद्धि का अधिकतम लाभ उठाने के लिए, बाजार में निवेशित बने रहना जरूरी है।