उत्तरप्रदेश विधानसभा में अब तक हुए पांच चरणों की तरह छठे चरण में भी अपराधी और करोड़पति प्रत्याशियों की भरमार है। साफ़ सुथरी राजनीति की बात कर अपराधियों पर कारवाई को मुद्दा सभी पार्टियों ने बनाया है लेकिन जब टिकट देने की और सत्ता तक पहुँचने की बात हो तो इनका सबसे ज्यादा भरोसा बाहुबली और अपराधी प्रवृति के लोगों के साथ करोड़पतियों पर होता है।

छठे चरण के चुनाव से पहले आई एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में कुल 126 दागी उम्मीदवार और 160 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं।  कुल प्रत्याशियों की संख्या 635 है। इनमे 60 महिला प्रत्याशी भी दांव आजमा रही हैं। छठे चरण के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.58 करोड़ रुपये है। इस चरण में अगर प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 53 फ़ीसदी उम्मीदवार स्नातक या इससे ऊपर पढ़े लिखे हैं। उम्र के मामले में ज्यादातर उम्मीदवार युवा हैं। कुल प्रत्याशियों में 67 फीसदी प्रत्याशियों की औसत आयु 25 से 50 साल के बीच है।

दागी प्रत्याशियों में  सबसे ज्यादा 24 दागियों को बीएसपी ने टिकट दिया है। दूसरे नंबर पर  बीजेपी ने 18, एसपी ने 15, कांग्रेस ने 3, आरएलडी ने 5, और सीपीआई ने 4 दागी उम्मीदवार मैदान में  उतारे हैं। 22 निर्दलीय प्रत्याशियों पर भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। कुल अपराधिक प्रत्याशियों में 109 पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। करोड़पति प्रत्याशियों की बात करें तो बीएसपी ने 35 बीजेपी ने 33, एसपी ने 28, कांग्रेस ने 6, राष्ट्रीय लोकदल ने 8 करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं। सबसे ज्यादा अमीर के मामले में पहले तीन स्थानों पर बीएसपी के प्रत्याशियों का कब्ज़ा है। पहले चरण से अब तक हुए मतदान में बाहुबली और दागी उम्मीदवारों के साथ कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला जनता कर चुकी है।

गौरतलब है कि छठे चरण में आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ में 4 मार्च (शनिवार) को 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन जिलों के कुल मतदाता 1.72 करोड़ हैं। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता 94.60 लाख हैं जबकि महिला मतदादाता 77.84 लाख हैं। निर्वाचन आयोग ने छठे चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों (49 फीसद) को अति संवेदनशील क्षेत्र माना है। इनमें पांच विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां के छह-छह प्रत्याशी दागी हैं, जबकि 17 क्षेत्र ऐसे हैं जहां पांच से तीन-तीन आपराधिक पृष्ठभूमि के प्रत्याशी हैं। इससे पहले साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इन जिलों की विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा 27 सीटें,बीएसपी ने 9 बीजेपी ने 7 और कांग्रेस ने 3 सीटें जीती थीं।बहरहाल इन आंकड़ों के खेल के बाद जनता के तय किये आंकडें 11 मार्च को आयेंगे उसी दिन पता लग सकेगा कौन कितने पानी में है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here