छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पूरे प्रदेश में यात्रा निकालने जा रहे है। बताया जा रहा है डॉ. सिंह विकास यात्रा की तरह ही बस्तर से ही इसकी शुरुआत करेंगे।
सूत्रों का कहना है डॉ. रमन सिंह हार की समीक्षा करना चाहते हैं। यही वजह है कि वो पूरे प्रदेश में विकास यात्रा की तरह यात्रा करेंगे। हालांकि इस बार वो लोगों से नहीं बल्कि संगठन के लोगों से मिलेंगे।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक दो दिनों की बस्तर यात्रा पर पहले से हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि चुनाव की समीक्षा करने के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह प्रदेशभर का दौरा करेंगे।
कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष रहे वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा का कहना है कि इस यात्रा से अब कुछ नहीं होने वाला। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि वो अपना काम करें हम अपना काम करेंगे।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव सामने हैं। डॉ. रमन सिंह का प्रदेशभर में दौरा कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है।
बता दें विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने डॉ. रमन सिंह को ही पार्टी का चेहरा बनाकर छत्तीसगढ़ में चौथी पारी के लिए दांव लगाया था। लेकिन पार्टी 15 सीटों पर ही सिमट कर रह गई।
बड़ी बात यह है कि बस्तर में तो केवल एक सीट जीती और सरगुजा में बीजेपी ने पूरी 14 सीटें गंवा दीं। मैदानी इलाकों में भी पार्टी के हाथ हताशा ही आई।