नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग के साथ उनके व्हावहार में भी संजीदगी देखने को मिलती है। वो कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहना ही पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में नसीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के खिलाफ ऐसा बयान दे दिया जिससे लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। नसीरुद्दीन शाह ने विराट कोहली को सबसे खराब व्यवहार वाला खिलाड़ी बताया है। हालांकि इसके साथ उन्होंने विराट की बल्लेबाजी का तारीफ भी की है।
नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक पेज पर सोमवार को लिखा, ”विराट कोहली न सिर्फ दुनिया के बेस्टअ बैट्समैन हैं बल्कि दुनिया के सबसे खराब व्यटवहार करने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनकी क्रिकेटिंग क्षमता उनके घमंड और बुरे व्यावहार के आगे फीकी पड़ जाती है। वैसे मेरा इरादा देश छोड़ने का नहीं है।”
Bollywood legend Naseeruddin Shah heavily criticizing Virat Kohli for his behavior on the field.
Well , I don’t agree with you sir…. Australia deserved it for all that they have done to world in last 3 decades or so. #AUSvIND pic.twitter.com/s1fM3CqQEt
— Siddharth Jha (@jha_siddhus91) December 17, 2018
नसीर ने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि पिछले दिनों कोहली ने एक क्रिकेट फैन को भारत छोड़ने की नसीहत दी थी, जिस पर उनकी काफी आलोचना हुई थी। नसीर ने कोहली के इस बयान को लेकर मोर्चा खोल दिया है। विराट कोहली को घमंडी कहने पर सोशल मीडिया यूजर्स नसीर को काफी ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने नसीर को पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दी। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि नसीर ने विराट के बारे में तो बता दिया लेकिन पाकिस्तानी और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स को लेकर क्या कहेंगे। एक और यूजर लिखते हैं, ‘चाचा फॉर्म में हैं आजकल। बॉलीवुड में कोई काम नहीं मिल रहा।’ सोशल मीडिया पर विराट के सैकड़ों फैंस ने नसीर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि नसीरुद्दीन शाह इन दिनों फिल्मों में कम ही नजर आ रहे हैं। इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘होप और हम’ और ‘न्यूड’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।