रोहिंग्याओं से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है। मदुरई, तिरुवनंतपुरम और पलक्कड़ के रेलवे विभागीय सुरक्षा आयुक्तों को एक गोपनीय पत्र भेजा गया है इसमें बताया गया है कि भारी संख्या में ट्रेनों में भरकर रोहिंग्या केरल पहुंच रहे हैं। जिसके बाद केरल राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्र में कहा गया है कि रोहिंग्या अपने परिवारों के साथ समूह में सफर कर रहे हैं, जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके आगे कहा गया कि अगर वह ट्रेनों में मिलते हैं तो उन्हें संबंधित पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपा जाना चाहिए। इस पत्र पर आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त पी. सेतु माधवन के हस्ताक्षर हैं।
यही नहीं, ट्रेन में उत्तर पूर्व केरल रूट की 14 ट्रेनों की जानकारी भी दी गई है, जिनमें रोहिंग्या सफर कर रहे हैं। इनमें हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा चेन्नई मेल, शालीमार-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस और सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-चेन्नई एगमोर ट्रेनें शामिल हैं।
आपको बता दें कि इन ट्रेनों में ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग काम की तलाश में असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार से दक्षिणी राज्यों की ओर भारी संख्या में रुख कर रहे हैं। पत्र मिलने के बाद से पुलिस अलर्ट है।
हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस बात का डर सता रहा है कि अगर रोहिंग्या केरल में प्रवासी आबादी में शामिल हो जाते हैं तो फिर उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाएगा।