पर्यावरण को लेकर योगी सरकार काफी सख्त हो चुकी है। यूपी को अपराध मुक्त बनाने के बाद अब उसका अगला टारगेट यूपी को प्रदूषण मुक्त बनाने का है। जी हां, यूपी में रविवार से प्लास्टिक और पॉलिथिन बैग पर प्रतिबंध लागू हो गया। प्रदेश की योगी सरकार महाराष्ट्र की तरह कोई कड़ा कानून बनाने की तैयारी में है जिससे इस प्रतिबंध को कानूनी अमली-जामा पहनाया जा सके। बता दें कि कुछ दिन पहले योगी ने रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव में आयोजित वन महोत्सव में कहा कि उन्होंने 15 जुलाई से प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। वह जनता से प्लास्टिक मुक्त व्यवस्था के लिए सहयोग का आह्वान करते हैं। ऐसे में अब व्यापारियों ने दुकानों से प्लास्टिक बैग को हटाना शुरू कर दिया है।
दूसरी तरफ जनता इस कानून को लेकर काफी असमंजस में है। सीएम की घोषणा के मुताबिक रविवार लागू इस प्रतिबंध का चारों ओर स्वागत देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच बाजार में पूर्ण प्लास्टिक बैन का विरोध और प्लास्टिक के विकल्पों की तैयारी पुरजोर तरीके से नहीं दिख रही है. प्लास्टिक बैन पर सरकार की ओर से किसी तरीके की साफ गाइडलाइन ना सामने आने के कारण बैन के लागू होने के बाद की स्थिति साफ नहीं हो सकी है।
बता दें कि अगस्त से थर्मोकोल के कप, ग्लास, प्लेट आदि पर प्रतिबंध की तैयारी है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी के मुताबिक 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। आदेश के मुताबिक यदि कोई नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसपर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।