Bhai Dooj 2022:कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष दीवाली पर सूर्यग्रहण लगने के कारण लोगों के मन में तिथियों को लेकर संशय था।ऐसे में सवाल ये था कि आखिर भाई दूज का त्योहार किस दिन मनाया जाएगा।भाई दूज जिसे यम द्वितीया के नाम से जाना जाता है। इस त्योहार के मौके पर बहनें अपने भाईयों को तिलक लगाते हुए उनकी लंबी आयु, अच्छी सेहत, सुख-समृद्धि और अच्छे भाग्य की कामना करती हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि यानी 26 अक्तूबर को दोपहर 02 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी। द्वितीय तिथि 27 अक्तूबर की दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इस तरह से दो दिन द्वितीया तिथि होने की वजह से भाई दूज दोनों दिन मनाया जाएगा। कुछ ज्योतिष उदया तिथि के आधार पर भाई दूज को 27 अक्तूबर को मान रहे हैं।ऐसे में जानें 26 या 27 अक्टूबर किस दिन भाई दूज मना सकते हैं?
Bhai Dooj 2022: जानिए भाई दूज 26 अक्तूबर का शुभ मुहूर्त
देश में कई जगहों पर भाई दूज का त्योहार 26 अक्तूबर को मनाया जा रहा है।कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के प्रारंभ होने के बाद दोपहर 03 बजकर 33 मिनट पर भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त है। अगर विजय मुहूर्त की बात करें तो 26 अक्तूबर को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 42 मिनट रहेगा ऐसे में इसमें बहनें भाई को तिलक कर सकती हैं। जो बहनें शाम के समय भाई को तिलक लगाना चाहती हैं वे 05 बजकर 41 मिनट से लेकर 06 बजकर 07 मिनट तक गोधूलि मुहूर्त में कर सकती हैं।
Bhai Dooj 2022: जानिए भाई दूज 27 अक्तूबर का शुभ मुहूर्त
जो बहनें 27 अक्तूबर को भाई दूज का त्योहार मनाएंगी वे सुबह 11 बजकर 07 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक भाईदूज का त्योहार मना सकती है। इसके अलावा भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त में भी रहेगा। 27 अक्तूबर का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।
Bhai Dooj 2022:इस दिन इनकी करें पूजा
शास्त्रों के अनुसार भाई दूज के दिन यमराज, यमदूज और चित्रगुप्त भगवान की पूजा करनी चाहिए। इनके नाम से अर्घ्य और दीपदान करना चाहिए। कई जगहों पर उदया तिथि के हिसाब से भाई दूज का पर्व 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
संबंधित खबरें