APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 अक्टूबर को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में दो दिवसीय कार्यक्रम “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन” का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने जानकारी दी है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12वीं किस्त की राशि 16,000 करोड़ रुपये भी जारी करेंगे। बता दें कि देश में सरकार कई ऐसी योजनाएं और कार्यक्रम चलाती है, जिससे जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच सके। भारत में शिक्षा, रोजगार, राशन, पेंशन से जुड़ी कई योजनाएं चल रही हैं। जहां एक ओर राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों के लिए कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं, वहीं दूसरी ओर भारत सरकार भी अपने स्तर पर कई योजनाएं संचालित करती है, जैसे किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई, 2022 को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त 21,000 करोड़ रुपये जारी किए थे।
APN News Live Updates: कांग्रेस पार्टी अपना अगला अध्यक्ष चुनने के लिए आज करेगी मतदान
कांग्रेस पार्टी अपना अगला अध्यक्ष चुनने के लिए आज मतदान करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं। 19 अक्टूबर को दिल्ली में वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा होगी। चुनावी मैदान में पार्टी के दो वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे आमने-सामने हैं. कांग्रेस में 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा।
पेज अपडेट जारी है….