Earthquake: जम्मू-कश्मीर के कटरा से 62 किमी दू रआज सुबह करीब 7:52 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। इसके पहेल 26 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में 3.4 और 2.8 तीव्रता के दो भूकंप दर्ज किए थे। वहीं पिछले महीने भूंकप की 13 घटनाएं हुई थी।
Earthquake: देर रात मिजोरम में भी दर्ज किए गए भूकंप के झटके
वहीं देर रात मिजोरम के चम्फाई से 50 किमी पूर्व में 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। भूंकप की गहराई जमीन से 13 किमी नीचे थी। हालांकि भूकंप से किसी की जानमाल की हानि होने की कोई सूचना अबतक नहीं मिल सकी है।
बता दें कि दो दिन पहले भी हिमाचल के चम्बा में भूंकप के झटकें महसूस किए गए थे। रियेक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई थी।
जम्मू कश्मीर के लद्दाख में भी 24 अप्रैल को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर महसूस किया गया था। भूकंप लद्दाख के कारगिल से 195 किमी उत्तर- उत्तर पूर्वी में दर्ज किया गया है। हालांकि कहा जा रहा है कि, इस भूकंप में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
संबंधित खबरें: