लगातार खराब होती तबियत के मद्देनजर अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री यानि चारा घोटाले के मुख्य दोषी लालू प्रसाद यादव को रिम्स से रेफर कर एम्स में भर्ती कराया जाएगा…इस संबंध में आज लालू को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली लाया जाएगा…बताया जा रहा है कि लालू पिछले चार दिनों से इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं ले रहे हैं जिससे उनका शुगर लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है जिसका असर किडनी पर भी पड़ रहा है…इस कारण उनके चेहरे की सूजन भी बढ़ गई है…

इस बारे में रिम्स के डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया, कि जांच में पता चला है कि लालू किडनी संबंधित बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं और लालू यादव का क्रेटेनाइन लेवल काफी बढ़ गया है…इस बारे में रिम्स के किचन मैनेजर ने बताया कि वे दूध नहीं पी रहे हैं और इसकी वजह वे दूध का शुद्ध न होना बता रहे हैं…ऐसे में रिम्स प्रशासन अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें गाय का शुद्ध दूध दिया जा सके….

पढ़े: चारा घोटाला – लालू को अब तक की सबसे बड़ी सजा, 14 साल की कैद, 60 लाख का जुर्माना

लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर करने की खबरों के बीच राष्ट्रीय जनता दल  नेता भोला यादव ने लालू के गिरते स्वास्थ्य के लिए सरकार पर ही गंभीर आरोप मढ़ दिए हैं….भोला यादव का कहना है कि सरकार किसी अनहोनी का इंतज़ार कर रही है और लालू के गिरते स्वास्थ्य के लिए सरकार को ही जिम्मेदार ठाराया है….उन्होंने लालू को तुरंत AIIMS भेजने की मांग की है…

लालू की तबीयत पर सियासत भी गर्मा गई है…..तेजस्वी यादव ने भी लालू के जान के खतरे की बात की थी….वैसे सियासी बयानबाजी के बीच अस्पताल प्रबंधन को अब प्रशासन के आदेश का इंतजार है….

ब्यूरो रिपोर्ट एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here